रिलायंस जियो को 23% का मुनाफा, ₹6539 करोड़ हुआ प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी
- Reliance Jio Q2 Results: रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में जियो का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 23.4% बढ़कर ₹6,539 करोड़ हो गया।
Reliance Jio Q2 Results: रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में जियो का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 23.4% बढ़कर ₹6,539 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी का सितंबर तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) नेट प्रॉफिट 14.76% बढ़ा है। यह Q1FY25 में 5,698 रुपये से 6,539 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान मुकेश अंबानी की इस कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% रेवेन्यू बढ़ा है। वहीं, तिमाही दर तिमाही 7.67% बढ़कर 31,709 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि यह Q1FY25 में 29,449 करोड़ रुपये था।
जियो का ARPU बढ़कर ₹195.1 हुआ
सितंबर तिमाही में टैरिफ बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स की वजह से जियो का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर्स (ARPU) बढ़कर ₹195.1 हो गया। यह साल दर साल 7.4% और क्रमिक रूप से 181.7 रुपये से अधिक है। बता दें कि टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगली 2-3 तिमाहियों में दिखने को मिलेगा। दूसरी तिमाही में जियो का कुल डेटा और वॉइस ट्रैफिक साल दर साल 24% बढ़कर 45 अरब जीबी और 6.4% बढ़कर 1.42 ट्रिलियन मिनिट हो गया है।
कंपनी के बयान के मुताबिक, सितंबर तिमाही में जियो ट्रू 5G को लॉन्च हुए दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन ये चीन को छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर बन गया है। जियो ट्रू 5G के ग्राहक बढ़कर 14 करोड़ 70 लाख हो गए हैं। Q2 FY2024-25 जियो एयर फाइबर के ग्राहक भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सितंबर 2024 तक जियो एयर फ़ाइबर 28 लाख घरों तक पहुंच चुका है। होम कनेक्शन्स के मामले में यह दुनिया में अपनी तरह की सबसे तेज बढ़ोतरी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।