स्टॉक मार्केट की आंधी में रिलायंस जैसे दिग्गज शेयर भी उड़े, ₹2.26 लाख करोड़ तक डूबे, एक्सपर्ट का भरोसा कायम
- Reliance Industries target price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक टूट गया। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1115.55 रुपये के लेवल पर आ गए। बता दें, कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 7.4 प्रतिशत तक गिरावट आई है।

Reliance Industries target price: शेयर बाजार की आंधी में आज बड़े-बड़े दिग्गज भी धाराशायी हो गए। लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल करने वाली और देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर भी बाजार का दबाव आज साफ देखने को मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक टूट गया। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1115.55 रुपये के लेवल पर आ गए। बता दें, कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 7.4 प्रतिशत तक गिरावट आई है।
निवेशकों के डूबे 2.26 लाख करोड़ रुपये तक
52 वीक लो लेवल पर पहुंचने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली। बाजार के बंद होने के समय पर मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी के शेयरों का भाव 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1166.20 रुपये के लेवल पर था। बता दें, बीते 6 कारोबारी दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप 2.26 लाख करोड़ रुपये तक की गिरावट आई है।
सेंसेक्स सोमवार को करीब 4000 अंक लुढ़क गया था। बीएसई मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आज देखने को मिली। बता दें, सेंसेक्स और निफ्टी 5-5 प्रतिशत तक टूट गए थे।
ब्रोकरेज का भरोसा कायम
इस भारी भरकम गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज हाउस का भरोसा रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कायम है। Goldman Sachs ने बाय रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने 1640 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
आनंद राठी से जुड़े जिगर एस पटेल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर कहते हैं कि 1200 रुपये के स्तर पर सपोर्ट दिखा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉन्ग टर्म के निवेशक दांव लगा सकते हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान यहां दी गई राय पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)