Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Industries may launch Jio IPO in 2025 reports

Jio का IPO लाने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज, 2025 में हो सकता है लॉन्च

  • Jio IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले साल जियो का आईपीओ लॉन्च कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है। वहीं, रिलायंस रिटेल के आईपीओ में आने में अभी और समय लग सकता है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 4 Nov 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance share price) अगले साल जियो (Jio IPO) का आईपीओ लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार टेलीकॉम कंपनी जियो का आईपीओ 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस का आईपीओ आने में और समय लग सकता है।

रॉयटर्स ने मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से बताया है, “मुकेश अंबानी ने अपने टेलीकॉम बिजनेस जियो का आईपीओ 100 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 2025 में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, रिटेल यूनिट का आईपीओ लाने में अभी और समय ले सकते हैं।” बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी तक जियो के आईपीओ की तारीखों को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:Swiggy IPO या फिर Zomato Share? कहां दांव लगाना रहेगा फायदेमंद

रायटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दो सोर्सेज ने बताया है कि रिलायंस, जियो का आईपीओ 2025 में लॉन्च करने की तैयारी में है। जियो के मैनेजमेंट का मानना है कि बिजनेस और रेवन्यू अब स्टेबल हो चुका है। वहीं, रिटेल बिजनेस को लेकर अभी आने वाले सालों में कुछ बदलाव होने की संभावना है। ऐसे में रिलायंस रिटेल का आईपीओ 2025 के बाद आ सकता है।

2019 में मुकेश अंबानी ने किया था ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने 2019 में ऐलान किया था कि रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का आईपीओ अगले 5 साल में लाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, उसके बाद से इसपर कोई अपडेट नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:300 करोड़ रुपये का काम मिलते ही शेयरों की मची लूट, 1 साल में 4700% का रिटर्न

रिलायंस जियो की वित्तीय स्थिति कैसी है?

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6539 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 14.76 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का रेवन्यू चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 31,709 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि इन सबके के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए सोमवार को दिना अच्छा नहीं रहा। कंपनी के शेयर एक वक्त पर 4 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयर 2.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1299.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें