Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance industries in talk with Karan Johar dharma production to buy small stake

मुकेश अंबानी की नजर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन पर, हिस्सेदारी खरीदने को लेकर हो रही बात!

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की नजर धर्मा प्रोडक्शन पर है। रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की कंपनी करण जौहर की कंपनी में छोटा हिस्सा खरीदने को लेकर बातचीत कर रही है। करण जौहर लम्बे समय से हिस्सेदारी बेचना चाह रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) तेजी के साथ अपने बिजनेस को विस्तार दे रहा है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने करण जौहर (Karan Johar) के मालिकाना हक वाली कंपनी धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर सम्पर्क किया है। दोनों कंपनियों के बीच बातचीत भी चल रही है।

धर्मा प्रोडक्शन में 90.70 प्रतिशत हिस्सेदारी करण जौहर की है। वहीं, 9.24 प्रतिशत हिस्सेदारी उनकी मां की है। बढ़ते प्रोडक्शन के खर्च, थिएटर्स में घटती संख्या और तेजी के साथ ग्रोथ कर रहे OOT प्लेटफॉर्म्स ने बॉलीवुड स्टूडियोज के लिए चुनौती पेश किया है। जिसकी वजह से नए निवेश की आवश्यकता बढ़ रही है।

करण जौहर को निवेशक की है तलाश

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में एक व्यक्ति के हवाले से बताया गया है, “पिछले कुछ समय से करण जौहर अपनी हिस्सेदारी को मोनेटाइज़ करना चाहते हैं। लेकिन पिछली कुछ डील वैल्यूएशन की वजह से पूरी नहीं हो पाई है।” रिलायंस ने अपनी मीडिया सेक्टर में उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बालाजी प्रोडक्शन का एक छोटा हिस्सा खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार वही फॉर्मूला यहां भी अपनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की कंपनी देगी एक शेयर पर एक शेयर फ्री, कल फोकस में होंगे स्टॉक

रिलायंस अपने कंटेंट पोर्टफोलियो में जियो स्टूडियोज़, Viacom18 स्टूडियोज़, Colosceum Media और बालाजी फिल्म्स (छोटा हिस्सा) शामिल है। वित्त वर्ष 2024 में जियो स्टूडियोज़ ने 700 करोड़ रुपये बॉक्स-ऑफिस से कमाए थे। स्त्री-2 इसी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म थी।

कई प्रोडक्शन हाउस पैसा जुटाने का कर रहे हैं प्रयास

कोविड महामारी ने जिन सेक्टर्स पर सबसे अधिक बुरा असर डाला है। उसमें फिल्म इंडस्ट्री भी है। कोविड महामारी के बाद अब कई प्रोडक्शन हाउस वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए पैसा जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।

हाल ही में खबर आई थी कि धर्मा प्रोडक्शन हिस्सेदारी बेचने के लिए संजीव गोयनका की अगुवाई वाली कंपनी सारेगामा के साथ बातचीज में है। सारेगामा ने एक्सचेंज को दी जानकारी में 8 अक्टूबर को बताया है कि इस मामले में कोई अपडेट नहीं है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें