Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Industries bonus issue company mau announce record date tomorrow report

मुकेश अंबानी की कंपनी देगी एक शेयर पर एक शेयर फ्री, कल फोकस में होंगे स्टॉक, जानिए डीटेल्स

  • Reliance Industries Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एजीएम के दौरान हुई बोर्ड मीटिंग में एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया था। कंपनी की तरफ से अभी तक इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से कल रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जा सकता है।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 13 Oct 2024 12:15 PM
share Share
Follow Us on

Reliance Industries Limited Bonus Issue: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक शेयर पर एक शेयर बोनस देगी। रिलायंस ने दी जानकारी में बताया था कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में 1 शेयर पर एक शेयर बोनस के लिए अप्रूवल दिया था। इसका मतलब यह है योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर अतिरिक्त मिलेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी दिवाली से पहले निवेशकों को बड़ा तोहफा दे सकती है। बता दें, हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी तक बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से रिकॉर्ड डेट का हो सकता है ऐलान

मुकेश अंबानी की इस कंपनी की बोर्ड मीटिंग कल यानी 14 अक्टूबर को होनी है। इसी मीटिंग में कंपनी की तरफ से बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जा सकता है। इसी दिन कंपनी की तरफ से दूसरी तिमाही और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही का नतीजा घोषित किया जा सकता है। कल कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे।

ये भी पढ़ें:20 रुपये से कम के इस स्टॉक ने किया मालामाल, बोनस शेयर की वजह से चर्चा में कंपनी

सेबी के नियमों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग विंडो एक अक्टूबर से बंद है। कंपनी के वित्तीय नतीजे सामने आने के बाद भी 48 घंटो तक यह बंद रहेगा।

2017 में बोनस शेयर दिया था कंपनी ने

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2017 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। 2009 में भी कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। बता दें, 19 अगस्त 2024 को कंपनी एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:हुंडई आईपीओ दस्तक देने को तैयार, एक्सपर्ट की दांव लगाने की सलाह, जानें GMP

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2742.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी का 52 वीक हाई 3,217.90 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2,221.05 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें