Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Industries ex bonus date today check details here

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव क्यों हुआ आधा, Ex-Bonus पर ट्रेड कर रहे हैं कंपनी के शेयर

  • Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर एक्सचेंज में ट्रेड कर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों का भाव आधा हो गया है। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on

Reliance Industries Bonus: देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर आज आधे भाव में दिखाई दे रहे हैं। इसके पीछे की वजह बोनस शेयर है। शेयर बाजारों में आज यानी 28 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक्सचेंज में 1338 रुपये के स्तर पर खुले। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 49.61 प्रतिशत कम है। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2655.45 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे।

1 शेयर पर एक शेयर बोनस देने का हुआ था ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 28 अक्टूबर 2024, दिन सोमवार को रिकॉर्ड डेट तय किया था। जोकि आज है। यही वजह है कि कंपनी के शेयर शुक्रवार के मुकाबले आधे हो गए हैं।

एक बात समझनी होगी। रिलायंस के पुराने शेयर होल्डर्स की वैल्यू कम नहीं हुई है। अब उन्हें उतने ही पैसे में दोगुना शेयर मिल गए हैं।

ये भी पढ़ें:7 साल बाद फिर से बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल

आज शेयर खरीदने पर मिलेगा फ्री स्टॉक?

रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जब कंपनी अपने रिकॉर्ड बुक को खंगालती है। ऐसे में अगर आप आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदेंगे तो आपको बोनस इश्यू का फायदा नहीं मिलेगा। क्योंकि दाम आधे हो गए हैं। बता दें, बोनस इश्यू या डिविडेंड आदि का फायदा लेने के लिए रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन शेयर खरीदना होता है।

क्यों बोनस शेयर देती है कंपनी?

जब कंपनियों को लगता है कि उनके शेयरों की कीमत अधिक हो गई है। जिस वजह से रिटेल निवेशक दांव लगाने से बच रहे हैं तब वो दो रास्ते अपनाते हैं। पहला रास्ता बोनस इश्यू का है। और दूसरा स्टॉक स्प्लिट का है। दोनों में शेयरों का भाव कम हो जाता है। लेकिन जहां एक तरफ स्टॉक स्प्लिट में शेयरों की फेस वैल्यू फेस वैल्यू घट जाती है। तो वहीं बोनस इश्यू में फेस वैल्यू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें