7 साल बाद फिर से बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल, मिलेंगे 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री
- Reliance Industries Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए कल यानी 28 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, इस 2017 में भी कंपनी ने बोनस शेयर दिया था।
Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) शेयर बाजारों में कल यानी सोमवार को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। कंपनी 7 साल बाद फिर से बोनस शेयर दे रही है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली इस कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर 2655.45 रुपये था।
28 अक्टूबर 2024 रिकॉर्ड डेट
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। योग्यता तय करने के लिए कंपनी ने 28 अक्टूबर 2024, दिन सोमवार को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था। जोकि कल है। यानी जिन निवेशकों का नाम कल कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही एक शेयर पर एक शेयर फ्री मिलेगा।
7 साल पहले कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने 2017 में बोनस शेयर दिया था। तब भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। 2009 में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था।
कंपनी के तिमाही नतीजे नहीं रहे थे शानदार
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा घटा है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 16,563 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 17,394 करोड़ रुपये था। रिलायंस के रिटेल कारोबार और दूरसंचार इकाइयों का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा लेकिन वैश्विक स्तर पर अधिक आपूर्ति के कारण रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार में मार्जिन प्रभावित हुआ है।
कंपनी का कर पूर्व लाभ (EBITDA) दो प्रतिशत घटकर 43,934 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से अधिक कर्ज के कारण वित्तीय लागत पांच प्रतिशत बढ़कर 6,017 करोड़ रुपये होने से भी कंपनी का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।