Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Home Finance share surges 5 percent upper circuit after huge down from 110 rupees

₹110 से टूटकर ₹3 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, अनिल अंबानी की है कंपनी

  • Reliance Home Finance share: शेयर बाजार में ज्यादातर पेनी स्टॉक ऐसे हैं जिसकी अचानक से डिमांड बढ़ जाती है। इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं होती। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- रिलायंस होम फाइनेंस का है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 24 April 2024 01:59 PM
share Share

Reliance Home Finance share: शेयर बाजार में ज्यादातर पेनी स्टॉक ऐसे हैं जिसकी अचानक से डिमांड बढ़ जाती है। इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं होती। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- रिलायंस होम फाइनेंस का है। अनिल अंबानी की इस फाइनेंस कंपनी के शेयर में एक बार फिर तूफानी तेजी आई है।

शेयर की कीमत

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 3.67 रुपये पर पहुंच गई। एक दिन पहले शेयर की क्लोजिंग 3.50 रुपये पर हुई थी। 9 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 6.22 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 17 अगस्त 2022 को शेयर 1.61 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया था। बता दें कि यह शेयर करीब 6 साल पहले 110 रुपये के स्तर पर था।

 

ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी ने किया ₹70 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों की मौज

अनिल अंबानी का रिलायंस होम फाइनेंस में दांव

रिलायंस होम फाइनेंस, अनिल अंबानी के दिवालिया फर्म रिलायंस कैपिटल की सब्सिडयरी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो मार्च तिमाही तक 0.74 फीसदी पर प्रमोटर की दावेदारी है। वर्तमान में अनिल अंबानी के पास रिलायंस होम फाइनेंस के 2,73,891 शेयर हैं। पत्नी टीना के पास 2,63,474 शेयर, बेटे जय अनमोल अंबानी के पास 28,487 शेयर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 99.26 फीसदी है।

 

ये भी पढ़ें:अब 2000 रुपये के पार पहुंच गया यह मल्टीबैगर, 4 साल पहले 8 रुपये था शेयर का दाम

मैनेजमेंट में हुआ बदलाव

हाल ही में रिलायंस होम फाइनेंस के मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है। बीते 15 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में गोपाल रामारत्नम, रविशेखर पांडे और हीना जयसिंघानिया को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर एंट्री को मंजूरी दी गई। रिलायंस होम फाइनेंस के दिसंबर तिमाही नतीजे की बात करें तो राजस्व में 99.89% की भारी गिरावट आई है। हालांकि, कंपनी का घाटा भी साल-दर-साल 98.97% कम हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें