₹120 से टूटकर ₹3 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, LIC के पास हैं 75 लाख शेयर
- Reliance Home Finance share: अनिल अंबानी की ज्यादातार कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इस वजह से कंपनियों के शेयर भी बुरी तरह क्रैश हो चुके हैं।
Reliance Home Finance share: अनिल अंबानी की ज्यादातार कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इस वजह से कंपनियों के शेयर भी बुरी तरह क्रैश हो चुके हैं। ऐसा ही एक शेयर- रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड का है। यह शेयर अभी 2 रुपये से कम दाम का है। इस शेयर में बुधवार को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के तीसरे दिन इस शेयर में 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। शेयर की कीमत पिछली क्लोजिंग 3.57 रुपये से बढ़कर 3.64 रुपये पर पहुंच गई। रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर ने जनवरी महीने में 6.22 रुपये तक के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। अगस्त 2023 में शेयर की कीमत 1.61 रुपये थी, यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि साल 2017 में इस शेयर की कीमत 120 रुपये से अधिक पर थी।
अनिल अंबानी और एलआईसी के पास शेयर
इस कंपनी के प्रमोटर रहे अनिल अंबानी के पास मामूली शेयर हैं। हालांकि, शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो रिलायंस होम फाइनेंस में प्रमोटर अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। बता दें कि पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी भी है। एलआईसी के पास रिलायंस होम फाइनेंस के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
हाल ही में लगा था जुर्माना
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने रिलायंस होम फाइनेंस में पेशेवर और ऑडिट से जुड़ी गड़बड़ियों के लिए एक ऑडिट कंपनी और दो ऑडिटरों पर कुल 1.6 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। एनएफआरए ने एक बयान में कहा कि ऑडिट कंपनी धीरज एंड धीरज पर वित्त वर्ष 2018-19 के ऑडिट कार्यों में गड़बड़ी के लिए एक करोड़ रुपये, पीयूष पाटनी पर 50 लाख रुपये और पवन कुमार गुप्ता पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। पाटनी और गुप्ता दोनों ही मुंबई स्थित ऑडिट कंपनी धीरज एंड धीरज के भागीदार हैं। यह मामला वर्ष 2018-19 के लिए रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के ऑडिट में गड़बड़ी से संबंधित है। इस काम में पाटनी एंगेजमेंट पार्टनर (ईपी) और गुप्ता एंगेजमेंट क्वालिटी कंट्रोल रिव्यू पार्टनर (ईक्यूसीआर) थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।