Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Home Finance share huge crash from 120 rupees to 3 rupees lic also have 75 lakh rupees

₹120 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, कंगाल हुए निवेशक, LIC के पास हैं 75 लाख शेयर

  • Reliance Home Finance: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इसका असर कंपनियों के शेयर पर भी पड़ा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSat, 22 June 2024 02:16 PM
share Share

Reliance Home Finance: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इसका असर कंपनियों के शेयर पर भी पड़ा है। कुछ कंपनियों के शेयर 99 फीसदी तक टूटकर पेनी स्टॉक की कैटेगरी में आ गए हैं। इनमें से एक शेयर रिलायंस होम फाइनेंस का है। कुछ साल पहले तक 120 रुपये तक ट्रेडिंग करने वाले इस शेयर की कीमत आज 5 रुपये से भी कम है।

शेयर का हाल

रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर की कीमत 3.92 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2% टूटकर बंद हुआ। जनवरी 2024 में 6.22 रुपये के स्तर तक पहुंचने के बाद शेयर में गिरावट देखी गई है। बता दें कि यह भाव 52 वीक का हाई भी है। वहीं, 52 वीक का लो 1.61 रुपये है। बीते साल अगस्त महीने में शेयर का यह भाव था।

ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, पूरी तरह कर्ज फ्री हो गई कंपनी
ये भी पढ़ें:₹70 पर आया था IPO, अब दो महीने में ही ₹328 के पार पहुंच गया भाव, निवेशक गदगद

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है। इसमें पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में एलआईसी भी है। एलआईसी के पास कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। प्रमोटर्स की बात करें तो अनिल अंबानी फैमिली के पास कुल 5,65,852 शेयर हैं। यह मामूली 0.12 फीसदी के बराबर है।

रिलायंस होम फाइनेंस पर जुर्माना

हाल ही में सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जून 2021 में जारी एनसीएलटी आदेश से संबंधित खुलासे करने में विफल रहने के लिए रिलायंस होम फाइनेंस पर 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि जुर्माना 45 दिनों के भीतर चुकाना होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें