Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance group power share surges 5 percent upper circuit after huge down lic have 10 crore shares

₹31 के पावर शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, खरीदने की फिर से मची लूट, LIC के पास हैं कंपनी के 10 करोड़ शेयर

  • Reliance Power Ltd Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज बुधवार को एक बार फिर से 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 31.06 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

Reliance Power Ltd Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज बुधवार को एक बार फिर से 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 31.06 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पिछले दिनों इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही थी और लगातार लोअर सर्किट भी लग रहा था। दरअसल, बाजार रेगुलेटरी (सेबी) ने अनिल अंबानी समेत 24 अन्य को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से फंड के हेर-फेर के आरोप में पांच साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन लगा दिया। सेबी ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद से ही इस अनिल अंबानी के ज्यादातर कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई।

जून तिमाही के नतीजे

आपको बता दें कि रिलायंस पावर का जून, 2024 को समाप्त तिमाही में घाटा कम हुआ है और यह 97.85 करोड़ रुपये रहा है। घाटा कम होने के पीछे कंपनी ने आमदनी में सुधार को बताया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी को 296.31 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जनू तिमाही के दौरान रिलायंस पावर की आय 1,951.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,069.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने हाल ही में खुद कर्ज फ्री बताया है।

 

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी के इस शेयर को बेचना हुआ मुश्किल, 8 दिन से लगातार लग रहा लोअर सर्किट
ये भी पढ़ें:अगस्त का महीना रहा IPO मार्केट के लिए शानदार, 27 महीने का दिया बेस्ट परफॉर्मेंस

LIC का भी बड़ा दांव

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के शेयर में पिछले एक साल में लगभग 60% और पिछले छह महीनों में 32% से अधिक चढ़ गया है। पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 6% की गिरावट है। पांच साल में यह शेयर 900% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। LIC के पास कंपनी के 10,27,58,930 शेयर यानी 2.56% स्टेक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें