₹31 के पावर शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, खरीदने की फिर से मची लूट, LIC के पास हैं कंपनी के 10 करोड़ शेयर
- Reliance Power Ltd Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज बुधवार को एक बार फिर से 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 31.06 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Reliance Power Ltd Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज बुधवार को एक बार फिर से 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 31.06 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पिछले दिनों इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही थी और लगातार लोअर सर्किट भी लग रहा था। दरअसल, बाजार रेगुलेटरी (सेबी) ने अनिल अंबानी समेत 24 अन्य को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से फंड के हेर-फेर के आरोप में पांच साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन लगा दिया। सेबी ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद से ही इस अनिल अंबानी के ज्यादातर कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई।
जून तिमाही के नतीजे
आपको बता दें कि रिलायंस पावर का जून, 2024 को समाप्त तिमाही में घाटा कम हुआ है और यह 97.85 करोड़ रुपये रहा है। घाटा कम होने के पीछे कंपनी ने आमदनी में सुधार को बताया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी को 296.31 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जनू तिमाही के दौरान रिलायंस पावर की आय 1,951.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,069.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने हाल ही में खुद कर्ज फ्री बताया है।
LIC का भी बड़ा दांव
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के शेयर में पिछले एक साल में लगभग 60% और पिछले छह महीनों में 32% से अधिक चढ़ गया है। पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 6% की गिरावट है। पांच साल में यह शेयर 900% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। LIC के पास कंपनी के 10,27,58,930 शेयर यानी 2.56% स्टेक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।