अगस्त का महीना रहा IPO मार्केट के लिए शानदार, 27 महीने का दिया बेस्ट परफॉर्मेंस
- IPO Market: बीते कुछ महीनों से शेयर बाजार गुलजार है। इसका फायदा उठाने के लिए अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लॉन्च कर फंड जुटा रही हैं।
IPO Market: बीते कुछ महीनों से शेयर बाजार गुलजार है। इसका फायदा उठाने के लिए अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लॉन्च कर फंड जुटा रही हैं। अगस्त महीने में आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के मामले में एक बार फिर तेजी आई है और यह 27 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
अगस्त में कम से कम 10 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए सामूहिक रूप से 17,048 करोड़ रुपये जुटाए। यह मई 2022 के बाद से सबसे बड़ी रकम है। इसके अलावा अगस्त में जुटाई गई कुल रकम का लगभग 57 प्रतिशत हिस्सा फ्रेश इश्यू से जुड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक लगभग 9,715 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से जुटाए गए जबकि शेष 7,333 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) से थे।
तेजी की वजह
मनीकंट्रोल की खबर में विश्लेषकों ने बताया कि आईपीओ गतिविधि में तेजी की वजह मजबूत आर्थिक विकास, भारतीय शेयर बाजार का वर्चस्व और कंपनियों की बढ़ती कमाई है। ये कुछ कारण हैं, जिसने कंपनियों को लिस्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी - रिसर्च एनालिस्ट, प्रशांत तापसे ने कहा- हाई लिक्विडिटी, सेकेंडरी मार्केट परफॉर्मेंस के साथ-साथ हालिया आईपीओ की मजबूत लिस्टिंग परफॉर्मेंस आईपीओ में भाग लेने के लिए निवेशकों का भरोसा पैदा कर रहा है। तापसे ने कहा कि ज्यादातर इश्यू में अच्छी सब्सक्रिप्शन डिमांड देखी जा रही है, जिसके बाद लिस्टिंग लाभ हुआ है, जिससे प्रमोटरों और निवेशकों को पैसे जुटाने और निवेश करने का विश्वास मिला है। प्रमोटरों के साथ-साथ निजी इक्विटी निवेशकों जैसे प्री-आईपीओ निवेशक भी बाजार के इस मूड को उम्मीद से बेहतर मूल्यांकन के साथ भुनाने के अवसर के रूप में देख रहे हैं।
अगस्त के कुछ बड़े आईपीओ
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अगस्त में आईपीओ से लगभग 6,145 करोड़ रुपये जुटाए। इसके बाद ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने 4,193 करोड़ रुपये और प्रीमियर एनर्जीज ने 2,830 करोड़ रुपये जुटाए। सीगल इंडिया (1,253 करोड़ रुपये), बाजार स्टाइल रिटेल (835 करोड़ रुपये), ईसीओएस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी (600 करोड़ रुपये) और इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स (600 करोड़ रुपये) के आईपीओ भी इस रेस में शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।