Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Communications Ltd share huge down from 300 rupees to 2 rupee now trading closed

₹300 से टूटकर ₹2 पर आ गया था यह शेयर, अब दिवाली से पहले से बंद है ट्रेडिंग, निवेशक कंगाल

  • अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications Ltd) के शेयरों की ट्रेडिंग वर्तमान में बंद है। कंपनी के शेयरों की लास्ट ट्रेडिंग 28 अक्टूबर को हुई थी। इस दिन इसमें 5% का लोअर सर्किट लगा था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 07:15 AM
share Share

Reliance Communications Share: अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications Ltd) के शेयरों की ट्रेडिंग वर्तमान में बंद है। कंपनी के शेयरों की लास्ट ट्रेडिंग 28 अक्टूबर को हुई थी। इस दिन इसमें 5% का लोअर सर्किट लगा था। इसका अंतिम शेयर प्राइस 2.24 रुपये है। बता दें कि दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी।

पहले लगातार चढ़ रहा था भाव

आपको बता दें कि वर्तमान में इसके शेयरों की ट्रेडिंग भले ही बंद है लेकिन महीनेभर पहले इसमें लगातार तेजी देखी जा रही थी। कंपनी के शेयर महीनेभर में 3% और छह महीने में 35% तक चढ़ा था। इस साल अब तक इस शेयर में 10% की तेजी आई है। पिछले एक एक साल में यह शेयर 33% चढ़ा है। वहीं, पिछले पांच साल में अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर में 215% की तगड़ी तेजी दर्ज की गई है। हालांकि, लंबी अवधि में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों ने तगड़ा नुकसान कराया है। 10 मार्च 2006 को यह शेयर 300 रुपये पर था, इस हिसाब से अब तक इसमें 99% की गिरावट देखी गई थी।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले झटका: ग्रे मार्केट ने डराया, पहले ही दिन होगा नुकसान!

कंपनी का कारोबार

आपको बता दें कि अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। रिलायंस कम्युनिकेशंस भी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। बता दें कि रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह कई कंपनियों वाला एक औद्योगिक घराना या समूह है। अनिल अंबानी इसके मालिक हैं। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2.59 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1.47 रुपये है। इसका मार्केट कैप 619.48 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें