Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcons Infrastructure IPO may discount listing 4 nov gmp huge down

लिस्टिंग से पहले ही झटका: ग्रे मार्केट में डिस्काउंट पर शेयर, पहले ही दिन होगा नुकसान!

  • Afcons Infrastructure IPO: शापूरजी पालोनजी समूह की स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए झटका है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में यह शेयर डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 07:16 AM
share Share

Afcons Infrastructure IPO: शापूरजी पालोनजी समूह की स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए झटका है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में यह शेयर डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक के लिए खुला था। तीन दिन में इस इश्यू में करीबन 2.63 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती बिक्री में रखे गए 8,66,19,950 शेयरों के मुकाबले 22,78,13,728 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं थीं।

किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब

गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व सेगमेंट को 5.05 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल निवेशकों की कैटेगरी को 94 प्रतिशत अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 3.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने आईपीओ खुलने के पहले एंकर (प्रमुख) निवेशकों से 1,621 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी के 5,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440-463 रुपये प्रति शेयर का तय किया गया था। आईपीओ 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तक गोस्वामी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 4,180 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

ये भी पढ़ें:₹500 पार जाएगा पावर शेयर, खरीदने को टूटे निवेशक, टाटा की है कंपनी

कितना है जीएमपी

Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 3 रुपये डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि इसके शेयरों की निगेटिव लिस्टिंग हो सकती है। प्राइस बैंड 463 रुपये के मुकाबले यह शेयर 460 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। बता दें कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग डेट 4 नवंबर है। बता दें कि एफकॉन्स बुनियादी ढांचा क्षेत्र के पांच कारोबारी खंडों में काम करती है, जिसमें समुद्री और औद्योगिक, भूतल परिवहन, शहरी बुनियादी ढांचा, जलविद्युत और भूमिगत के साथ तेल और गैस शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल निर्माण उपकरण खरीदने, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और कुछ बकाया कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें