Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Redtape Limited annouced record date for bonus share

1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, 10 दिन बाद है तारीख

  • रेडटेप लिमिटेड ने कल यानी 23 जनवरी को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर 3 नए शेयर योग्य निवेशकों को दिए जाएंगे। इस बोनस शेयर के लिए कंपनी ने 4 फरवरी दिन मंगलवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, 10 दिन बाद है तारीख

Bonus Share: चर्चित कंपनी रेडटेप लिमिटेड (Redtape Limited) के शेयरों में आज यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना है। कंपनी ने एक शेयर पर 3 नए शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को देगी।

फरवरी में है रिकॉर्ड डेट

रेडटेप लिमिटेड ने कल यानी 23 जनवरी को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर 3 नए शेयर योग्य निवेशकों को दिए जाएंगे। इस बोनस शेयर के लिए कंपनी ने 4 फरवरी दिन मंगलवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें 3 नए शेयर मिलेंगे।

कंपनी इसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है।

ये भी पढ़ें:IREDA के शेयरों में 3% तक की गिरावट, अब ₹5000 करोड़ जुटाने की मिली मंजूरी

शेयरों में उछाल

बीएसई में आज यानी शुक्रवार को रेडटेप लिमिटेड के शेयर 743.65 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 750.25 रुपये प्रति शेयर है। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 1.11 प्रतिशत टूटा है। वहीं, 2025 में अबतक यह शेयर 15 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है।

रेडटेप लिमिटेड ने पिछले एक साल में 23 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स में 7.46 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, रेडटेप लिमिटेड का 52 वीक हाई 981.80 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 537.05 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 10,311.24 करोड़ रुपये का है।

कंपनी जूता से लेकर जैकेट्स तक बनाती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें