Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IREDA Share price falls nearly 3 percent before board meeting

IREDA के शेयरों में 3% तक की गिरावट, बोर्ड ने दी ₹5000 करोड़ जुटाने की मंजूरी, पढ़ें एक्सपर्ट की राय

  • इरेडा के शेयरों में आज करीब 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में आज यानी गुरुवार को कंपनी के शेयर कल की क्लोजिंग 200.30 रुपये की तुलना में 199 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर कुछ ही देर के बाद 194.95 रुपये पर पहुंच गए।

Tarun Pratap Singh मिंटThu, 23 Jan 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
IREDA के शेयरों में 3% तक की गिरावट, बोर्ड ने दी ₹5000 करोड़ जुटाने की मंजूरी, पढ़ें एक्सपर्ट की राय

IREDA Share Price: इरेडा के शेयरों में आज करीब 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में आज यानी गुरुवार को कंपनी के शेयर कल की क्लोजिंग 200.30 रुपये की तुलना में 199 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर कुछ ही देर के बाद 194.95 रुपये पर पहुंच गए। यह कंपनी का इंट्रा-डे लो लेवल है। कंपनी के शेयर 11.29 मिनट पर बीएसई में 1.42 प्रतिशत की गिरावट के बाद 197.45 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।

5000 करोड़ रुपये जुटाने की मिली मंजूरी

कंपनी की बोर्ड मीटिंग में 5000 करोड़ रुपये जुटाने पर मंजूरी मिल गई है। 23 जनवरी यानी आज हुई मीटिंग में बोर्ड ने यह फैसला किया है। कंपनी यह पैसा क्यूआईपी के जरिए एक या उससे अधिक बार में जुटाएगी। बता दें कि कंपनी ने इसकी जानकारी 17 जनवरी, दिन शुक्रवार को बाजार के बंद होने के बाद एक्सचेंज को दी थी। कंपनी ने बताया था कि 23 जनवरी 2025 को बोर्ड की मीटिंग में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) पर फैसला करेगा।

ये भी पढ़ें:सस्ते IPO की सुस्त शुरुआत, निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी

पिछले साल नवरत्न पीएसयू को 4500 करोड़ रुपये जुटाने का अप्रूवल सरकार से मिला था। कंपनी को यह फंड फ्रेश इक्विटी जारी करके जुटाने की अनुमित मिली थी। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) ने 18 सितंबर 2024 को 4500 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति दी थी।

इरेडा के शेयरों का प्रदर्शन

बुधवार की क्लोजिंग तक इरेडा के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 310 रुपये और 52 वीक लो 121 लेवल है। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से 35 प्रतिशत और 53 वीक लो लेवल से 66 प्रतिशत बढ़त बनाने में सफल रहा है।

एक्सपर्ट इस मौके पर इरेडा के शेयरों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। आनंद राठी से जुड़े जिगर एस पटेल का कहना है कि नया निवेश तभी करें जब कंपनी के शेयरों का भाव 210 रुपये के ऊपर चला जाए।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

अगला लेखऐप पर पढ़ें