कंपनी को मिला 42 करोड़ रुपये का काम, शेयरों पर रखें नजर, कीमत 60 रुपये से कम
- Multibagger Stocks: स्मॉलकैप स्टॉक आरडीबी रिएल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर (RDB Realty Infrastructure) को लेकर बड़ा काम मिला है। कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उन्हें वर्धमान ग्रुप रियलबिल्ड एलएलपी से मुंबई में एक प्रॉपर्टी बनाने का काम मिला है।

Multibagger Stocks: स्मॉलकैप स्टॉक आरडीबी रिएल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर (RDB Realty Infrastructure) को लेकर बड़ा काम मिला है। कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उन्हें वर्धमान ग्रुप रियलबिल्ड एलएलपी से मुंबई में एक प्रॉपर्टी बनाने का काम मिला है। इस ऑर्डर के मिलने के बाद अब कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे।
41 करोड़ रुपये का काम
इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए कंपनी को कुल 42 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसमें जीएसटी या अन्य कोई टैक्स शामिल नहीं है। इस ऑर्डर में हर एक बिल पर 5 प्रतिशत का रिटेंशन भी होगा। बता दें, कंपनी के पास काम को पूरा करने के लिए 24 महीने का समय है। या फिर 7 मार्च से 2025 से 2 साल तक का समय मिलेगा।
पिछले सप्ताह कंपनी ने बताया था कि उसने नॉन एग्रीकल्चर लैंड को बेच दिया। इस जमीन को 60 करोड़ रुपये में बेचा गया है। कंपनी की यह जमीन सूरत नगरपालिका कॉरपोरेशन के अंदर आती थी।
कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन?
आरडीबी रिएल्टी के शेयर शुक्रवार को बाजार की क्लोजिंग के समय पर बीएसई में 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 58.23 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। पिछले 5 साल में यह स्टॉक 2800 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 290 प्रतिशत की तेजी आई है।
कंपनी के निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि जब इस साल ज्यादातर स्टॉक शेयर बाजार में संघर्ष कर रहे हैं तब भी यह 10 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 61.27 रुपये और 52 वीक लो लेवल 11.59 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 1006.41 करोड़ रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।