Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CDSL shares down huge 7 percent continuously crash expert says sell

लगातार क्रैश हो रहा यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- बेच दो, और गिरेगा भाव, आपका है क्या दांव?

  • CDSL shares: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के शेयर मंगलवार, 28 जनवरी को 7% से अधिक गिर गए और कंपनी के शेयर 1242.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। इससे उनकी दो दिन की गिरावट का सिलसिला बढ़ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
लगातार क्रैश हो रहा यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- बेच दो, और गिरेगा भाव, आपका है क्या दांव?

CDSL shares: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के शेयर मंगलवार, 28 जनवरी को 7% से अधिक गिर गए और कंपनी के शेयर 1242.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। इससे उनकी दो दिन की गिरावट का सिलसिला बढ़ गया। बता दें कि पिछले सप्ताह कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद यह गिरावट आई है। दरअसल, कम ट्रांजेक्शन चार्ज, ऑनलाइन डेटा शुल्क और अन्य आय के कारण सीडीएसएल का रेवेन्यू 14% गिर गया।

क्या है डिटेल

उच्च कर्मचारी एक्सपेंसेज और कंप्यूटर प्रौद्योगिकी लागत आंशिक रूप से अन्य खर्चों में कमी की भरपाई करती है। मार्जिन तिमाही-दर-तिमाही 424 आधार अंक घटकर 57.8% हो गया। अन्य आय लगभग आधी हो गई, जिससे शुद्ध लाभ में तिमाही-दर-तिमाही 20% की गिरावट आई। तिमाही के दौरान खोले गए शुद्ध खाते पिछली तिमाही के 1.18 करोड़ से गिरकर 92 लाख हो गए, जबकि लेनदेन शुल्क आय सितंबर में ₹83 करोड़ से गिरकर ₹59 करोड़ हो गई।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में आगे और गिरावट की संभावना! रिकवरी कब तक? क्या करें रिटेल निवेशक
ये भी पढ़ें:आधे पर आ गया यह शेयर, लगातार गिर रहा भाव, आज भी क्रैश, DeepSeek का असर

ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज ने सीडीएसएल को उसकी पिछली रेटिंग 'होल्ड' से घटाकर 'सेल' कर दिया है और स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस भी पहले के ₹1,300 से घटाकर ₹1,100 कर दिया है। संशोधित रिवाइज टारगेट बुधवार के समापन स्तर से 18% की संभावित गिरावट का संकेत देता है। सीडीएसएल पर कवरेज करने वाले 10 एनालिस्ट में से दो ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि पांच एनालिस्ट्स ने 'होल्ड' रेटिंग दी है और बाकी के तीन ने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है। बता दें कि स्टॉक ₹1,989 के अपने हालिया शिखर से 36% से अधिक नीचे है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें