Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sagility India shares surges 5 percent upper circuit price cross 52 rupees

207% का मुनाफा, खबर सुन गदगद निवेशकों ने धड़ाधड़ खरीद डाले इस कंपनी के शेयर, ₹52 पर आ गया भाव, ₹30 पर आया था IPO

  • Sagility India shares: सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 52.73 रुपये पर आ गया। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
207% का मुनाफा, खबर सुन गदगद निवेशकों ने धड़ाधड़ खरीद डाले इस कंपनी के शेयर, ₹52 पर आ गया भाव, ₹30 पर आया था IPO

Sagility India shares: सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 52.73 रुपये पर आ गया। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में साल-दर-साल (YoY) के आधार पर 207.2% बढ़ गया। Q3FY25 का मुनाफा ₹216.9 करोड़ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में इसका मुनाफा ₹70.6 करोड़ था।

कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा

दिसंबर 2024 तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व 15.3% बढ़कर ₹1,453 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹1,260 करोड़ था। Q3FY25 में EBITDA सालाना आधार पर ₹260 करोड़ से 50.7% बढ़कर ₹391.8 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 20.6% से बढ़कर 27% हो गया।

ये भी पढ़ें:दोबारा लिस्ट होने वाली है कंपनी, प्राइस बैंड का ऐलान, ₹85 प्रीमियम पर पहुंचा GMP
ये भी पढ़ें:IPO प्राइस से नीचे आ गया यह शेयर, बेचने की लगी होड़, कंपनी को हुआ जबरदस्त घाटा

पिछले साल नवंबर में आया था IPO

बता दें कि सैगिलिटी इंडिया का आईपीओ पिछले साल नवंबर में आया था। कंपनी का आईपीओ प्राइस बैंड ₹30 तय किया गया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 12 नवंबर को ₹31.06 पर हुई थी। यह इश्यू निवेश के लिए 5 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला था। तब से अब तक यह शेयर 75% से अधिक चढ़ गया है। बता दें कि सैगिलिटी आईपीओ पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) था, जिसमें कोई नया इश्यू कंपोनेंट नहीं था।

सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड को पहले बर्कमीर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी भुगतानकर्ताओं (अमेरिकी स्वास्थ्य बीमाकर्ता जो स्वास्थ्य देखभाल लागतों का वित्तपोषण करते हैं) और प्रोवाइडर्स (जैसे अस्पताल, चिकित्सक, निदान और चिकित्सा प्रौद्योगिकी फर्म) दोनों को हेल्थ केयर-फोकस्ड सॉल्यूशन और सर्विस प्रोवाइड करती हैं। कंपनी दोनों क्षेत्रों के जरूरी ऑपरेशन का समर्थन करती है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें