Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rcom Share huge down 99 percent from 792 to 1 rupees today stock down up to 5 pc

₹1 पर आ गया यह ₹792 वाला यह शेयर, लगातार बेचने की होड़, आज भी बड़ी गिरावट, 1 लाख का निवेश घटकर ₹227 रह गया

  • Rcom Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications Ltd) के शेयर में आज 25 नवंबर को ट्रेडिंग हुई। कंपनी के शेयरों में आज 4.66% की गिरावट दर्ज की गई और यह शेयर 1.84 रुपये पर आ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on

Rcom Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications Ltd) के शेयर में आज 25 नवंबर को ट्रेडिंग हुई। कंपनी के शेयरों में आज 4.66% की गिरावट दर्ज की गई और यह शेयर 1.84 रुपये पर आ गया। बता दें कि बीते कई सत्रों से इस शेयर की ट्रेडिंग बंद थी। बता दें कि कंपनी के शेयरों में महीनेभर में 20% और इस साल अब तक 11% की गिरावट देखी गई। 11 जनवरी को 2008 में इस शेयर की कीमत 792 रुपये थी। तब से अब तक इसमें 99% की गिरावट देखी गई। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते और अब तक निवेश को बनाए रखते तो आज की तारीख में यह रकम घटकर 227 रुपये रह जाता।

जानिए अन्य डिटेल

कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 2.59 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1.47 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 508.86 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। रिलायंस कम्युनिकेशंस भी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह कई कंपनियों वाला एक औद्योगिक घराना या समूह है। अनिल अंबानी इसके मालिक हैं।

ये भी पढ़ें:संकट के बीच अडानी के लिए अच्छी खबर! NRI निवेशक का भरोसा, स्टॉक बेचने से इनकार
ये भी पढ़ें:109% प्रीमियम पर पहुंचा ग्रे मार्केट में भाव, 2 ही दिन में 108 गुना सब्सक्राइब

इस वजह से भी चर्चा में कंपनी

बीते सप्ताह ही रिलायंस कम्युनिकेशंस ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि केनरा बैंक ने कंपनी और उसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम को धोखाधड़ी वाले खातों के रूप में क्लासिफाइ किया है। कंपनी ने कहा कि हालांकि, इससे उसके परिचालन पर असर पड़ने की उम्मीद नहीं है क्योंकि यह कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रही है, जो इसे किसी भी कार्यवाही से बचाती है। बता दें कि हाल ही में केनरा बैंक ने फंड के व्यापक दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के लोन खाते को 'फ्रॉड' डिक्लेयर करने करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। बैंक ने इसमें व्‍यापक स्‍तर पर फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया और इस नोटिस में रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए क्रेडिट फैसिलिटी के रूप में स्वीकृत 1,050 करोड़ रुपये के लोन का इस्‍तेमाल करने में गड़बड़झाले का जिक्र किया गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें