Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rcom Share crash from 792 rupees to 2 rupee now trading closed last 21 oct

₹2 पर आ गया ₹792 वाला यह शेयर, 1 लाख घटकर ₹297 रह गए, निवेशक कंगाल, 5 दिन से ट्रेडिंग भी है बंद

  • Rcom Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) (Reliance Communications Ltd) के शेयरों की ट्रेडिंग पिछले कई कारोबारी दिन से बंद है। कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। इ

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 10:39 PM
share Share

Rcom Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) (Reliance Communications Ltd) के शेयरों की ट्रेडिंग पिछले कई कारोबारी दिन से बंद है। बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। इसके शेयरों की ट्रेडिंग 21 अक्टूबर से बंद है। कंपनी के शेयर का लास्ट ट्रेडिंग कीमत 2.35 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2.59 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1.47 रुपये है। इसका मार्केट कैप 649.90 करोड़ रुपये है।

लगातार चढ़ रहा था शेयर

पिछले छह महीने में यह शेयर 45% तक चढ़ा है। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 16% चढ़ा है। सालभर में अनिल अंबानी की कंपनी का यह शेयर 45% चढ़ा है। पांच साल में इसमें 231% तक की तेजी देखी गई। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान कराया है। 11 जनवरी, 2008 में इस शेयर की कीमत 792 रुपये के करीब पहुंच गई थी। इस हिसाब से अब तक यह शेयर 99% टूट गया है। यानी कि अगर किसी निवेशक इस शेयर पर इस दौरान तक निवेशित रहते और इसमें एक लाख का निवेश करके छोड़ देते तो आज की तारीख में वह निवेश घटकर केवल 297 रुपये रह जाता।

ये भी पढ़ें:बढ़ गया अडानी की इस कंपनी का घाटा, रेंग रहा शेयर, ₹75 के नीचे आया भाव
ये भी पढ़ें:74 पैसे तक लुढ़क गया यह शेयर, लगातार गिरावट के बाद निवेशकों का बुरा हाल

जानिए क्या करती है कंपनी

रिलायंस कम्युनिकेशंस फिक्स्ड-लाइन संचार और डेटा सेंटर सेवाओं का प्रोवाइडर है। यह एंटरप्राइज नेटवर्किंग, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन), ब्रांच कनेक्ट और आईपी सेंट्रेक्स एसआईपी ट्रंक सहित समाधान प्रदान करता है। बता दें कि अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। रिलायंस कम्युनिकेशंस भी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। बता दें कि रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह कई कंपनियों वाला एक औद्योगिक घराना या समूह है। अनिल अंबानी इसके मालिक हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें