Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sun retails share huge crash 74 paisa stock price daily down

74 पैसे तक लुढ़क गया यह शेयर, लगातार गिरावट के बाद निवेशकों का बुरा हाल, आपका भी है दांव?

  • Sun Retail Share Price: माइक्रो स्मॉल कैप कंपनी सन रिटेल के शेयर में इन दिनों लगातार मुनाफावसूली चल रही है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4% तक गिरकर 74 पैसे पर बंद हुए थे। पिछले पांच दिन में इस शेयर में 9% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 08:08 PM
share Share

Sun Retail Share Price: माइक्रो स्मॉल कैप कंपनी सन रिटेल के शेयर में इन दिनों लगातार मुनाफावसूली चल रही है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4% तक गिरकर 74 पैसे पर बंद हुए थे। पिछले पांच दिन में इस शेयर में 9% तक की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि कभी इस शेयर की कीमत 3 रुपये के आसपास हुआ करती थी। फिलहाल कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 1.32 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 0.52 रुपये है। इसका मार्केट कैप 11.48 करोड़ रुपये है।

शेयरों के हाल

सन रिटेल के शेयर इस साल अब तक 26% गिरा है। सालभर में इसमें 37% की तेजी आई है। पांच साल में यह 50% तक गिर गया है। वहीं, सन रिटेल के शेयरों का मैक्सिमम रिटर्न 70% निगेटिव में हैं। बता दें कि अक्टूबर 2018 को यह शेयर करीबन 3 रुपये के भाव पर बिक रहे थे।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले डरा रहा यह IPO, ग्रे मार्केट में लगातार लुढ़क रहा भाव
ये भी पढ़ें:दिवाली बाद खुल सकता है स्विगी का IPO, जानिए क्या है डेट को लेकर डिटेल

कंपनी का कारोबार

सन रिटेल लिमिटेड को 28 मई 2007 को शिवजोश फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था । इसके बाद 7 दिसंबर 2007 को कंपनी का नाम बदलकर सन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया।

पेनी स्टॉक किसे कहते हैं?

पेनी स्टॉक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के स्टॉक हैं जो आम तौर पर 10 रुपये से कम कीमत पर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड होते हैं। लिक्विडिटी कम होने के कारण, पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है। उदाहरण के लिए, आप एक पेनी स्टॉक बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं, लेकिन जब आप इसे बेचना चाहेंगे तो खरीदार नहीं मिलेंगे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें