RBI से फरवरी 2025 में मिल सकती है बड़ी राहत, SBI चेयरमैन ने जताई उम्मीद, महंगाई ना बिगाड़ दे खेला
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लम्बे समय से ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है। लेकिन पिछले दिनों अमेरिकी फेड रिजर्व की दोबारा कटौती के बाद भारत में उम्मीदें बढ़ गई हैं। एसबीआई के चेयरमैन का मानना है कि फरवरी 2025 में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है। जिसके बाद भारतीय सेंट्रल बैंक (RBI) से भी लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। लेकिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के चेयरमैन सी एस शेट्टी का मानना है कि भारत में ब्याज दरों में कटौती के लिए अभी लोगों को फरवरी तक का इंतजार करना पड़ सकता है। एसबीआई के चेयरमैन ने कहा कि फरवरी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है।
शुक्रवार को तिमाही नतीजों का ऐलान करने के बाद शेट्टी ने कहा, “हमारा अपना मानना है कि फरवरी में पहली कटौती देखने को मिल सकती है। इसका मतलब है कि जमाकरत्ता को अधिक ब्याज बिना कटौती के मिलता रहेगा। हालांकि, लोन लेने वाले ग्राहकों को फरवरी तक का इंतजार करना पड़ सकता है।”
RBI के गवर्नर ने दी है चेतावनी
सी एस शेट्टी का बयान ऐसे समय में आया है जब रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बढ़ती महंगाई को चेताया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर का मानना है कि अक्टूबर में महंगाई दर के आंकड़े सितंबर को भी क्रॉस कर जाएंगे। सितंबर के महीने में महंगाई दर 5.5 प्रतिशत रहा था। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के महंगाई दर 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। सेंट्रल बैंक का मानना है कि वैश्विक स्तर पर बढ़े तनाव, कमोडिटी की कीमतें और अप्रत्याशित बारिश की वजह से महंगाई दर प्रभावित हुई है। बता दें, रिजर्व बैंक की तरफ से अगर कोई फैसला होता है तो फरवरी 2023 के बाद ब्याज दरों में पहली बार कोई कटौती होगी।
सी एस शेट्टी ने कहा कि अगर रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कोई कटौती होती भी है तो उससे बैंक की सेहत पर बहुत सीमित प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 42 प्रतिशत लोन मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (marginal cost of lending rate) से जुड़ा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।