₹18 पर जाएगा यह पावर शेयर, खरीदने की मच गई लूट, कर्ज फ्री है कंपनी
- RattanIndia Power Limited share price: पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर भारी डिमांड में हैं।
RattanIndia Power Limited share price: पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर भारी डिमांड में हैं। सप्ताह के स्पेशल ट्रेडिंग डे पर यानी शनिवार को इस शेयर में एक बार फिर 5% का अपर सर्किट लग गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 13.93 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।
कब मिला कितना रिटर्न
बीते 4 दिन से रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। इस शेयर ने एक महीने में 60% का रिटर्न दिया है। एक साल की अवधि में इस शेयर को 350% का रिटर्न मिल चुका है। मई 2023 को शेयर की कीमत 3.03 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
22 मई को बैठक
इस बीच, रतनइंडिया पावर लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 22 मई 2024 को निर्धारित है। इस बैठक में अन्य बातों के अलावा कंपनी 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के नतीजे का ऐलान किया जाएगा।
शेयर का टारगेट प्राइस
शेयर बाजार के एक्सपर्ट आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक संजीव भसीन ने इस शेयर को लेकर कहा था कि यह पावर सेक्टर का नया गोल्ड है। भसीन के मुताबिक इस शेयर की कीमत 18 रुपये तक जा सकती है। बता दें कि रतनइंडिया पावर में प्रमोटर के पास 44.06 फीसदी तो पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 55.94 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पास 19.81 फीसदी, RR इंफ्रालैंड प्राइवेट लिमिटेड के पास 24.25 फीसदी स्टेक है। बता दें कि कंपनी कर्ज फ्री है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।