Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Garuda Construction and Engineering IPO price band rs 92 to 95 details

8 अक्टूबर को खुल रहा है कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान

  • Garuda Construction and Engineering IPO रिटेल निवेशकों के लिए 8 अक्टूबर को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 11 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 12:20 PM
share Share

IPO News: एक और कंपनी का आईपीओ खुल रहा है। यह एक मेनबोर्ड कंपनी है इसलिए निवेशकों के पास अधिक मौके रहेंगे। हम बात कर रहे हैं Garuda Construction and Engineering IPO की। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 8 अक्टूबर को खुल जाएगा। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 11 अक्टूबर तक का मौका निवेशकों के पास रहेगा। बता दें, कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है।

क्या है प्राइस बैंड? (Garuda Construction and Engineering IPO Price band)

Garuda Construction and Engineering IPO का प्राइस बैंड 92 रुपये से 95 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए 157 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,915 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।

264 करोड़ रुपये जुटाने की होगी कोशिश

Garuda Construction and Engineering IPO का साइज 264.10 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ जरिए 1.83 करोड़ शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 0.95 करोड़ शेयर जारी करके 90.25 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास किया जाएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए Corpwis Advisors Private Limited को लीड मैनेजर नियुक्त किया है। वहीं, Link Intime India Private Ltd को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

इश्यू साइज का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया जा सकता है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। बता दें, एनआईआई के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा।

कंपनी के विषय में

Chittorgarh की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी। कंपनी आवसीय, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विसेज देती है। इसके अलावा कंपनी मेंटेनेंस का भी काम करती है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का रेवन्यू 11.88 करोड़ रुपये का है। वहीं, प्रॉफिट 3.5 करोड़ रुपये रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें