₹3 का शेयर ₹60 पर आ गया, सालभर में 1737% का रिटर्न, विदेशी निवेशक के पास हैं 76 लाख शेयर
- Rathi Steel & Power Ltd Share: राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5% चढ़ गए थे और यह 60.63 रुपये पर बंद हुआ था।
Rathi Steel & Power Ltd Share: राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5% चढ़ गए थे और यह 60.63 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड ने एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड (SRE) के साथ अपने बकाया लोन जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा और भारतीय स्टेट बैंक से लिया गया था, उसका निपटान कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने प्रोडक्ट की क्वालिटी और विविधता में सुधार लाने के टारगेट से अपनी वायर रॉड मिल का आधुनिकीकरण शुरू कर दिया है। इस पहल में 3-4 सप्ताह लगने और अस्थायी रूप से उत्पादन प्रभावित होने की उम्मीद है, जो अंततः लंबी अवधि में कंपनी की कैपासिटीज को बढ़ाएगी।
शेयर के हाल
राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 60.63 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। यह इसके पिछले बंद भाव 57.75 रुपये पर था। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 62.48 रुपये है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 3.15 रुपये है। हाल के कारोबारी सेशन में स्टॉक बैक-टू-बैक अपर सर्किट मार रहा है। बता दें कि पिछले एक साल में 1,737.27% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 60.63 रुपये तक पहुंच गई।
विदेशी निवेशक के पास बड़ा दांव
शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, फरवरी 2024 तक FII ने कंपनी में 76,15,502 या 8.95 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। कंपनी के प्रमोटरों के पास 40.32 प्रतिशत हिस्सेदारी है। DII के पास 3.40 प्रतिशत और जनता के पास 47.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।