Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ratan tata sells five percent of his stake in Upstox in 8 years he gets 23000 percent return

रतन टाटा को हुआ इस कंपनी से 8 साल में 23000% का फायदा, घटाई हिस्सेदारी

  • Ratan Tata: स्टॉक मार्केट इनवेस्टमेंट कंपनी Upstox में रतन टाटा ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है। कंपनी ने बायबैक के जरिए यह हिस्सा खरीदा है। रतन टाटा ने 2016 में Upstox में निवेश किया था। महज 8 साल में उन्हें 23400 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 08:27 AM
share Share

दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने स्टॉक मार्केट इनवेस्टमेंट कंपनी Upstox में अपनी कुल हिस्सेदारी का 5 प्रतिशत हिस्सा बेच दिया है। रतन टाटा ने यह हिस्सा कंपनी को बायबैक डील में बेचा है। उन्हें अपने शुरुआती निवेश की तुलना में 10 गुना से अधिक रिटर्न मिला है। रतन टाटा ने 2016 में Upstox का करीब 1.33 प्रतिशत हिस्सा खरीदा था।

रतन टाटा इस बिक्री के बाद भी अपनी कुल हिस्सेदारी का 95 प्रतिशत कंपनी में होल्ड कर रहे हैं। बता दें, रतन टाटा ने 2016 में Upstox में निवेश किया था। उन्होंने अपने हिस्से को 3.5 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर कंपनी को बायबैक के दौरान बेचा है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि रतन टाटा को अपने निवेश पर 23400 प्रतिशत का फायदा हुआ है।

ये भी पढ़ें:PSU स्टॉक दे रहा है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट कल, रिटर्न के मामले में भी अव्वल

कंपनी के को-फाउंडर ने क्या कहा है?

Upstox की को-फाउंडर कवित सुब्रह्मण्यम ने रतन टाटा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के सम्मानित व्यक्ति रतन टाटा हमारी इस यात्रा का अहम हिस्सा रहे हैं। शुरुआती दौर में उनके विश्वास ने हमारे मनोबल को ऊंचा बनाए रखा। उनका की सलाह साधारण और महत्वपूर्ण रहती थी।”

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 करोड़ रुपये था। जबकि कंपनी का रेवन्यू इस दौरान 1000 करोड़ रुपये क्रॉस कर गया था। अगस्त तक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पास 2.7 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।

2009 में शुरू हुई थी कंपनी

Upstox की स्थापना 2009 में हुई थी। इस कंपनी के को-फाउंडर फाउंडर रवि कुमार की RKSV Securities, रघु कुमार, श्रीनी विश्वनाथ और कविता-सुब्रह्मण्यम थे। अगस्त 2024 तक की रिपोर्ट के अनुसार इस सेक्टर की टॉप कंपनी Groww थी। उसके बाद जेरोधा और AngelOne का नाम आता है। Upstox और आईसीआईसीआई डायरेक्ट क्रमशः चौथे और पांचवे नंबर पर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें