PSU स्टॉक दे रहा है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट कल, रिटर्न के मामले में भी अव्वल
- Bonus Share: एनबीसीस लिमिटेड ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी कल यानी सोमवार को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। निवेशकों के लिए पिछला एक साल शानदार साबित हुआ है।
NBCC Ltd Share Price: मल्टीबैगर पीएसयू स्टॉक एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड कल एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहा है। कंपनी 7 साल बाद अब फिर से बोनस शेयर दे रही है। इस बार कंपनी 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -
कल है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने 31 अगस्त को शेयर बाजारों को बताया था कि एक रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों पर निवेशकों को एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए एनबीसीस (इंडिया) लिमिटेड ने 7 अक्टूबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कल कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें बोनस शेयर का फायदा होगा।
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने इससे पहले 2017 में बोनस शेयर दिया था। तब भी कंपनी की तरफ से 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया गया था। बता दें, इसी साल 6 सितंबर को कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर 0.63 रुपये का फायदा हुआ था।
शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 169.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल में एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 194 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, उस लिहाज से निवेशकों के लिए पिछला 6 महीना उतना बेहतर नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में महज 22.20 प्रतिशत की ही तेजी देखी गई।
एनबीसीसी लिमिटेड का बीएसई में 52 वीक हाई 209.75 रुपये और 52 वीक लो लेवल 57.58 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 30,429 करोड़ रुपये का है। कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 61.80 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।