Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ramdevbaba Solvent IPO will open 15 april price band 85 rupees check GMP

15 अप्रैल को आ रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹85, चेक करें GMP

  • Ramdevbaba Solvent IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। दरअसल, 15 अप्रैल, सोमवार को रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 9 April 2024 09:04 PM
share Share
Follow Us on

Ramdevbaba Solvent IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। दरअसल, 15 अप्रैल, सोमवार को रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में गुरुवार, 18 अप्रैल तक दांव लगा सकते हैं। रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹80 से ₹85 के बीच तय किया गया है। प्रत्येक का फेस वैल्यू ₹10 है। रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ का लॉट साइज 1,600 शेयर का है।

क्या है डिटेल?

रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ की कीमत लगभग ₹50.27 करोड़ है। इसमें ₹10 के फेस वैल्यू के साथ 59,13,600 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। बिक्री के लिए कोई कंपोनेंट नहीं है। इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है। ग्रे मार्केट में अभी यह शेयर 5 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी पहले दिन 6% तक का मुनाफा हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें:₹476 पर जाएगा यह पावर शेयर, खरीदने की मची लूट, टाटा की है कंपनी
ये भी पढ़ें:₹20 के शेयर ने चौंकाया, रॉकेट बना भाव, आज ₹200 पर आ गया शेयर, 920% का रिटर्न

कंपनी का कारोबार

कंपनी अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी "चावल की भूसी का तेल" के निर्माण, डिस्ट्रिब्यूट, मार्केटिंग और बिक्री करती है। कंपनी एम्पायर स्पाइसेस एंड फूड्स लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड और मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड सहित फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) फर्मों को चावल की भूसी के तेल का प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें