₹20 के शेयर ने चौंकाया, रॉकेट बना भाव, आज ₹200 पर आ गया शेयर, 920% का रिटर्न, निवेशक मालामाल
- Penny stock: फूड कंपनी आयुष फूड्स एंड हर्ब्स के शेयरों (Aayush Foods and Herbs) ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को गजब का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सालभर में यह स्टॉक 920 प्रतिशत बढ़ गया है।
Penny stock: फूड कंपनी आयुष फूड्स एंड हर्ब्स के शेयरों (Aayush Foods and Herbs) ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को गजब का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सालभर में यह स्टॉक 920 प्रतिशत बढ़ गया है, जो मार्च 2023 में ₹20 से बढ़कर वर्तमान में ₹200 पर कारोबार कर रहा है। इस बीच, पिछले 4 सालों में मार्च 2020 के बाद से स्टॉक ने कई गुना रिटर्न दिया है। इस दौरान यह ₹14.80 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। यानी 1,251 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इस साल अब तक 270% का रिटर्न
इस साल 2024 में अब तक यह शेयर 270 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। अब तक के सभी 4 महीनों में सकारात्मक रिटर्न दे रहा है। अक्टूबर 2023 के बाद से लगातार सातवें महीने बढ़त को बढ़ाते हुए, अप्रैल में अब तक इसमें लगभग 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर 2023 और अप्रैल 2024 के बीच आज तक स्टॉक 670 प्रतिशत बढ़ गया है। इस बीच, इस साल मार्च में यह लगभग 40 प्रतिशत, फरवरी में 51.2 प्रतिशत और जनवरी में 47.2 प्रतिशत बढ़ी है। आज, 9 अप्रैल, 2024 को इंट्रा-डे कारोबार में स्टॉक ₹200.15 के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। यह अब 12 अप्रैल, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹18.80 से 964 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।
कंपनी के बारे में
आयुष फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चावल का कारोबार करती है। कंपनी बासमती और गैर-बासमती चावल पेश करती है। यह डीलर, एजेंट्स, कंपनियों आदि के नेटवर्क के जरिए अपने प्रोडक्ट पेश करता है। कंपनी को पहले पतंजलि फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और मार्च 2010 में इसका नाम बदलकर आयुष फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड कर दिया गया। आयुष फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड को 1984 में शामिल किया गया था। और नई दिल्ली, भारत में स्थित है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।