Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ramco Industries Share price jumped 7 percent after this news

1 साल से सुस्त पड़ा था शेयर, इस खबर ने फूंकी नई जान, शेयरों में 7% की उछाल

  • रामको इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में मंगलवार की सुबह हलचल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था। इस तेजी के पीछे की वजह 2 ब्लॉक डील को माना जा रहा है। बता दें, बीते एक साल से यह शेयर सुस्त पड़ा था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 12:03 PM
share Share

Ramco Industries Share Price: रामको इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को 7 प्रतिशत से अधिक के तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह 2 बड़ी ब्लॉक डील को माना जा रहा है। ब्लूमबर्ग के डाटा के अनुसार कंपनी के 14.1 मिलियन शेयरों की खरीद और बिक्री हुई है। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी के 16.2 प्रतिशत के बराबर है।

बीएसई में आज रामको इंडस्ट्रीज के शेयर 237.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 249.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 272.70 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 192.05 रुपये है।

ये भी पढ़ें:Suzlon Energy का प्रॉफिट सालाना आधार पर 96% बढ़ा, शेयरों में करीब 4% की तेजी

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में क्या कुछ कहा है?

एक्सचेंज को दी जानकारी में रैमको सीमेंट्स ने बताया है कि उसके बोर्ड ने राजपलायम मिल्स और रामको मैनेजमेंट को रामको इंडस्ट्रीज के 1.4 करोड़ शेयरों (लगभग 14 मिलियन शेयर) के विनिवेश को मंजूरी दे दी है। रामको सीमेंट सहित ये सभी रामको इंडस्ट्रीज के प्रमोटर के तौर पर काम करते हैं। कंपनी इस डील से स्पष्ट किया है कि इससे मैनेजमेंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

विदेशी निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी

सितंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में विदेशी निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 0.96 प्रतिशत है। जोकि जून तिमाही की तुलना में कुछ कम है। तब कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 0.98 प्रतिशत हिस्सा था। बता दें, इस कंपनी में म्युचुअल फंड्स की कुल होल्डिंग 2.63 प्रतिशत की है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले एक साल में रामको इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में महज 12 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें