Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rajesh Power Services IPO open from 25 nov gmp surges 50 rupees premium check price band

25 नवंबर से खुल रहा है पावर कंपनी का यह IPO, अभी से ही ₹50 प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, चेक करें प्राइस बैंड

  • इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए एक और मौका आ रहा है। अगले सप्ताह से एक एसएमई कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। यह आईपीओ - अहमदाबाद स्थित राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड का है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 09:50 AM
share Share
Follow Us on

Rajesh Power Services IPO: इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए एक और मौका आ रहा है। अगले सप्ताह से एक एसएमई कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। यह आईपीओ - अहमदाबाद स्थित राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड का है। कंपनी का यह इश्यू 25 नवंबर को निवेश के लिए खुलेगा और 27 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 335 रुपये तय किया गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से ही 50 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि यह शेयर लिस्टिंग पर 15% तक का मुनाफा करा सकता है।

क्या है डिटेल

1971 की इस कंपनी के पास 160.47 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। ऑफर का फेस वैल्यू प्रति शेयर 10 रुपये है। इश्यू का प्राइस बैंड 320 रुपये से 335 रुपये प्रति शेयर है। सार्वजनिक पेशकश का लॉट आकार 400 शेयरों का है। यह आईपीओ 2,790,000 शेयरों का एक बिल्कुल फ्रेश इश्यू है। यह ताजा इश्यू 93.47 करोड़ रुपये बनता है। आवंटन की संभावित तारीख गुरुवार, 28 नवंबर है। रिफंड की शुरुआत उसी सप्ताह, शुक्रवार, 29 नवंबर को होगी। शेयर शुक्रवार, 29 नवंबर को निवेशकों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। 2 दिसंबर को लिस्टिंग होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:₹14000 का एक दिन में नुकसान, 6 दिन में ही हर शेयर पर निवेशकों के डूबे ₹2.68 लाख
ये भी पढ़ें:5% की ब्याज पर ₹3 लाख तक लोन, इन लोगों के लिए मोदी सरकार की शानदार स्कीम

कंपनी का कारोबार

करीबन 53 सालों के इतिहास के साथ राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड राज्य ट्रांसमिशन और वितरण कंपनियों और निजी उपयोगिताओं, उद्योगों, भूमिगत बिजली ट्रांसमिशन और बुनियादी ढांचे ईपीसी क्षेत्र को परामर्श प्रदान करता है। कंपनी ने IoT और क्लाउड-आधारित समाधान कंपनी HKRP इनोवेशन लिमिटेड में भी निवेश किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें