Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Stock KR Rail Engineering lts share split into 10 parts announced

RVNL या IRFC नहीं इस स्टॉक को होगा 10 हिस्सों में बंटवारा, हो गया है ऐलान

  • Railway Stock: रेलवे स्टॉक के आर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होने जा रहा है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजारों से साझा कर दी है। बता दें, पिछले 3 साल में स्टॉक का भाव सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 04:47 PM
share Share

KR Rail Engineering Ltd Share Price: रेलवे सेक्टर की कंपनियों ने पिछले एक साल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। इन कंपनियों में सबसे पहले किसी का नाम आता है तो रेल विकास निगम है। उसके बाद किसी की चर्चा होती है तो वह आईआरएफसी है। लेकिन आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो कंपनी के एंड आर रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड है। लॉन्ग टर्म में इस कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए थे।

बीएसई कंपनी के शेयर शुक्रवार को 440.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 5.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 474.75 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 466.30 रुपये पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:IPO ने दिया निवेशकों को धांसू रिटर्न, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, होगा फायदा

कंपनी के शेयरों का हो रहा है 10 हिस्सों में बंटवारा

13 जुलाई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग के दौरान फैसला हुआ था कि इस मल्टीबैगर स्टॉक का 10 हिस्सों में बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों के बंटवारे के बाद फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी की तरफ से शेयरों के बंटवारे का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी ने बताया है कि ऐलान से 3 महीने के अंदर इस पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

3 साल में 1700% का रिटर्न

3 अगस्त 2021 को इस रेलवे स्टॉक का प्राइस 25.45 रुपये था। लेकिन तब से अबतक इस स्टॉक का भाव 1700 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। हालांकि, निवेशकों के लिए पिछला एक साल शानदार नहीं रहा है। इस दौरान के आर रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें, शेयरों का बंटवारा करने जा रहे इस स्टॉक का भाव 18 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है। वहीं, बीते 6 महीने में इस रेलवे शेयर का भाव 36 प्रतिशत टूट गया है।

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 863.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 414 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 987.20 करोड़ रुपये का है। बता दें, एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें