IPO ने दिया निवेशकों को धांसू रिटर्न, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, होगा फायदा
- एमओएस यूटीलिटी के शेयरों की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 76 रुपये से 200 रुपये के पार पहुंच गया है। अब कंपनी फिर से चर्चा में है।
MOS Utility Share: एमओएस यूटीलिटी के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी का आईपीओ पिछले साल मार्च 2023 में आया था। तब कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर था। एनएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 18 अप्रैल 2023 को हुई थी। आईपीओ अपर प्राइस बैंड 76 रुपये की तुलना में 90 रुपये पर लिस्ट हुआ था। जिस वजह से आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही 18.50 प्रतिशत का फायदा हो गया था। बता दें, कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 दिनों के लिए खुला था। तब इसे 23 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था।
पोजीशनल निवेशक मालामाल
शुक्रवार को धमाकेदार रिटर्न देने वाला स्टॉक एनएसई में 212 रुपये पर पहुंच गया था। यानी जिन निवेशक को आईपीओ के वक्त शेयर अलॉट हुए होंगे और उन्होंने अबतक स्टॉक को होल्ड रखा होगा उन्हें 180 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होगा।
शानदार रिटर्न से गदगद निवेशक
एमओअस आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का बनाया गया था। ऐसे में जिस किसी निवेशक को कम से कम एक लॉट मिले होंगे उन्होंने 1,21,600 रुपये का निवेश किया होगा। जोकि आज शेयर मार्केट में बढ़कर 3,39,300 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यानी 1.21 लाख रुपये के निवेश पर इंवेस्टर्स को 3.39 लाख रुपये का रिटर्न मिला है।
अब सोलर का काम करेगी कंपनी
एमओएस यूटिलिटी एक बार फिर से खबरों में है। कंपनी ऐलान किया है कि वो सोलर पीवी मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग, एसेंबल, इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट सभी प्रकार का काम करेगी।
मौजूदा केंद्र सरकार का फोकसा सोलर सेक्टर पर है। जिसका फायदा इन कंपनियों को मिलेगा। बता दें, केंद्र सरकार ने पीएम यूर्य योजना के तहत 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।