RVNL के बाद अब इस रेलवे सेक्टर की PSU कंपनी ने किया तिमाही नतीजों का ऐलान, शेयरों पर रखें नजर
IRCON International ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के लिए तिमाही नतीजे शानदार नहीं रहे है। सालाना आधार पर IRCON International के नेट प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली है।
IRCON International ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। रेलवे सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी के लिए सितंबर तिमाही अच्छी नहीं रही। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 18 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जुलाई से सितंबर के दौरान IRCON International का नेट प्रॉफिट 206 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 250.70 करोड़ रुपये रहा था।
रेवन्यू के मार्चे पर भी लगा झटका
कंपनी के रेवन्यू में गिरावट देखने को मिली है। ऑपरेशन्स रेवन्यू सालाना आधार पर 19.3 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2447.50 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 3033.30 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करें तो यह 24253 करोड़ रुपये है। रेलवे में 18,959 करोड़ रुपये. हाईवे 5210 करोड़ रुपये और अन्य 84 करोड़ रुपये है।
IRCON International का EBITDA सितंबर तिमाही में 201 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 263 करोड़ रुपये था। बता दें, कंपनी के मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर तिमाही में मार्जिन 8.6 प्रतिशत रही। बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में यह 8.2 प्रतिशत थी।
शेयर बाजार में कंपनी की हालात कैसी?
गुरुवार को कंपनी के शेयर 1.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 215.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21.61 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीते एक साल में यह स्टॉक 41.05 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, 2 साल से होल्ड कर रहे इस स्टॉक की कीमतों में 331 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
IRCON International का 52 वीक हाई 351.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 150.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 20,230.49 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।