Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Company Rpower share hits 5 percent after gets nod to raise 1525 crore rupee

अनिल अंबानी की यह कंपनी जुटाएगी ₹1524 करोड़, मंजूरी मिलते ही रॉकेट बना शेयर, ₹42 पर आ गया भाव

  • Anil Ambani Company: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज गुरुवार को चर्चा मे हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 42.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है।

Varsha Pathak भाषाThu, 24 Oct 2024 12:56 PM
share Share

Anil Ambani Company News: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) आज गुरुवार को चर्चा मे हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 42.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, रिलायंस पावर को तरजीही शेयर जारी कर 1,524.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने बुधवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, डाक मतपत्र के जरिये प्रस्ताव को अपेक्षित बहुमत से पारित कर दिया गया है। डाक मतपत्र नोटिस के अनुसार, कंपनी 33 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 46.20 करोड़ शेयर और/या समतुल्य संख्या में शेयर में परिवर्तनीय वारंट के तरजीही इश्यू के जरिये 1,524.60 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 23 सितंबर को तरजीही निर्गम के जरिये 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसके तहत प्रवर्तक कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपये डालेंगे। तरजीही निर्गम से कंपनी की ‘नेटवर्थ’ करीब 11,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:₹14 पर आया यह पावर शेयर, महीनेभर से था सुस्त, अब खरीदने की लूट, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर वाले इस कंपनी को छप्परफाड़ मुनाफा, खरीदने की लूट, 20% का अपर सर्किट

शेयरों के हाल

पावर-जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करने वाली रिलायंस पावर के शेयर की कीमत वर्तमान में 42.47 रुपये है। स्टॉक का आज इंट्रा डे लो ₹40.45 और इंट्रा डे हाई प्राइस ₹42.47 रहा है। रिलायंस पावर ने पांच दिन में 5%, पिछले महीने में 6.02% और पिछले तीन महीनों में 50.28% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 80% और सालभर में 60% का मुनाफा कराया है। पांच साल में यह शेयर 1,203.38% चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें