रेलवे सेक्टर की इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहे हैं शेयर
- रेलवे सेक्टर की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह एक नए वर्क ऑर्डर के बाद दर्ज की गई है।
RailTel Corporation of India: रेलवे सेक्टर की सराकरी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल नई वर्क ऑर्डर के बाद दर्ज की गई है। 26 मार्च यानी आज कंपनी को 36.35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर की वजह से शेयरों में तेजी दर्ज की गई है।
कंपनी को यह वर्क ऑर्डर सेंटर फॉर डेवलमेंट ऑफ एडवांस कमप्यूटिंग की तरफ से मिला है। यह वर्क ऑर्डर 3 साल के लिए मिला है। बता दें, यह कॉन्ट्रैक्ट 19 जुलाई 2024 से लागू होगा।
बिहार से भी मिला है काम
इसके अलावा कंपनी के पास बिहार प्रोजेक्ट काउंसिल की तरफ से भी काम मिला है। कंपनी को 6वीं से 8वीं तक टीचिंग लर्निंग मटेरियल के लिए 99,01,95,806 रुपये का ऑर्डर का मिला है। साथ ही 130 करोड़ रुपये का काम 1 से 5 तक के छात्रों के लिए एक अलग ऑर्डर मिला है।
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
मंगलवार को यह स्टॉक बीएसई में 361.60 रुपये के स्तर पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 371.40 रुपये था। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर कल की क्लोजिंग की तुलना में 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 364.35 रुपये के लेवल पर था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों का भाव 255 प्रतिशत तक बढ़ा है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 64.70 प्रतिशत का फायदा मिला है। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक 4.2 प्रतिशत टूट गया है। कंपनी का 52 वीक हाई 491.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 96.20 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।