Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RailTel Corporation of India Stocks in under pressure beside getting new work

बाजार की मार ने इस रेलवे स्टॉक को किया बेहाल, करोड़ों रुपये का वर्क ऑर्डर, फिर भी दांव लगाने से बच रहे निवेशक

  • रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) को मध्य प्रदेश में नया प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 37,18,16,668 रुपये है। कंपनी का यह काम मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की तरफ से मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
बाजार की मार ने इस रेलवे स्टॉक को किया बेहाल, करोड़ों रुपये का वर्क ऑर्डर, फिर भी दांव लगाने से बच रहे निवेशक

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) को मध्य प्रदेश में नया प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 37,18,16,668 रुपये है। कंपनी का यह काम मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की तरफ से मिला है। इस खबर के आने के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

शेयरों में तेजी के बाद आया बिखराव

बीएसई में कंपनी के शेयर 286.65 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 289.60 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद फिर से रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी हो गया। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में 277.20 रुपये के लेवल पर आ गया।

ये भी पढ़ें:टाटा मोटर्स के निवेशकों का 10 साल पुराना जख्म हुआ हरा, 47% तक लुढ़का स्टॉक

रेलटेल कॉरपोरेशन के पास कई बड़े काम

कंपनी को कटक डेवलपेमट अथॉरिटी की तरफ से भी एक काम मिला है। इस काम के लिए रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को 26,37,50,145 रुपये मिलेंगे। बता दें, बीते हफ्ते कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से 56,65,62,204 रुपये का काम मिला है। इसके अलावा कंपनी को इस जोन से 1,11,42,51,936 रुपये का भी काम मिला है।

वित्तीय स्थिति की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 65.05 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजार में कैसा रहा है प्रदर्शन?

बाजार की मार से यह स्टॉक भी अछूता नहीं रहा है। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 39 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि इसी दौरार कंपनी के सेंसेक्स इंडेक्स में 0.98 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 618 रुपये और 52 वीक लो लेवल 265.30 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें