Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea stock may jumps 68 percent says brokerage check traget price

68% तक चढ़ सकता है Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज बुलिश, जानें नया टारगेट प्राइस

  • टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने नया टारगेट प्राइस दिया है। जोकि सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 68% अधिक है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 09:26 AM
share Share
Follow Us on

Stock To Buy: कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपन के शेयर सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 68% की छलांग लगा सकते हैं। सोमवार को टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर 3.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 7.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, पिछले एक साल के दौरान वोडाफोन आइडिया के शेयरों की कीमतों में 55 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

मंगलवार की सुबह वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 0.51 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सुबह 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7.73 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी का IPO आज से ओपन, प्राइस बैंड 215 रुपये

ब्रोकरेज क्यों है बुलिश?

सरकार की तरफ टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत दी गई है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने पहले की बोलियों में प्राप्त किए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी को माफ कर दिया है। वोडाफोन आइडिया के लिए यह बड़ी राहत है। कंपनी बैंक गारंटी देने में जूझ रही थी।

2012, 2014, 2015, 2016 और 2021 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी माफ की गई है। हालांकि, इसमें कुछ नियम व शर्ते भी हैं। इस ऐलान से पहले वोडाफोन आइडिया को करीब 24,800 रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी थी।

क्या है टारगेट प्राइस? (Vodafone Idea Target Price)

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को बाय टैग दिया है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने 13 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें