1 लाख रुपये के बना दिए 61 लाख रुपये, अब बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला के पास 1100000 शेयर
- राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स ने 5 साल में ही 1 लाख रुपये के निवेश को 61 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। कंपनी अब अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने जा रही है। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर है।
स्मॉलकैप कंपनी राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर बांट रही है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 फिक्स की है। राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स ने पिछले 5 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 61 लाख रुपये से भी ज्यादा बना दिया है। राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने भी राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स पर दांव लगा रखा है।
1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 61 लाख रुपये से ज्यादा
राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के शेयर 13 नवंबर 2019 को 53 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय 1 लाख रुपये से कंपनी के शेयर खरीदे होते तो उसे राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के 1886 शेयर मिलते। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर फ्री दिया है। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 3772 पहुंच जाती है। राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के शेयर 14 नवंबर 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1639.40 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से 3772 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 61.83 लाख रुपये है।
पहले भी 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स, इससे पहले अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। कंपनी ने मई 2018 में अपने निवेशकों को 2:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 5 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। कंपनी ने अगस्त 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।
रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 11 लाख से अधिक शेयर
दिग्गज इनवेस्टर रेखा झुनझुनवाला के पास राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के 11,02,852 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.80 पर्सेंट है। झुनझुनवाला के अलावा दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कंपनी के 3,56,148 शेयर हैं। वहीं, आशीष कचौलिया के पास राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के 4,63,366 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.02 पर्सेंट है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।