Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KPI Green Energy announced 3rd bonus Share in 2 year Stock rallied 10000 percent in 5 year

दो साल में तीसरी बार बोनस शेयर दे रही कंपनी, 5 साल में 10000% उछला शेयरों का भाव

  • सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी दो साल में तीसरी बार अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर 10000% से अधिक उछले हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 04:12 PM
share Share

सोलर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। यानी, कंपनी अपने निवेशकों को हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। पिछले 2 साल में यह तीसरा मौका है, जब केपीआई ग्रीन एनर्जी बोनस शेयर बांट रही है। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है। पिछले 5 साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 10000 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।

पहले ही 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) इस ऐलान से पहले ही अपने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। कंपनी ने जनवरी 2023 में अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने फरवरी 2024 में भी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने अपने शेयरों का भी बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) किया है। कंपनी ने जुलाई 2024 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा है।

ये भी पढ़ें:अगर आपके पास हैं इस कंपनी के 5 शेयर तो आपको मिलेंगे 2 फ्री शेयर, ₹36 पर आया शेयर

5 साल में शेयरों में 10000% से ज्यादा की तेजी
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में पिछले 5 साल में 10033 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। सोलर पावर कंपनी के शेयर 15 नवंबर 2019 को 7.41 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2024 को 750.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 2183 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 12 नवंबर 2021 को 32.88 रुपये पर थे, जो कि 14 नवंबर 2024 को 750 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में सोलर पावर कंपनी के शेयरों में करीब 116 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1116 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 343.70 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें