Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rafale company Dassault Aviation Share crash after fighter jet shot down in Kashmir conflict news in buzz

भारत ने खो दिया है अपना राफेल? खबरों के बीच क्रैश हुआ यह डिफेंस शेयर, मचा हड़कंप

Rafale maker company: 2025 में अब तक कंपनी के शेयर में 63% से ज्यादा की तेजी आई थी। हालांकि, अब इसमें बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने खो दिया है अपना राफेल? खबरों के बीच क्रैश हुआ यह डिफेंस शेयर, मचा हड़कंप

Dassault Aviation Share: भारत- पाकिस्तान टेंशन और सीजफायर की खबर के बीच फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन की खूब चर्चा हो रही है। इस कंपनी पर फिलहाल दुनियाभर की नजरें हैं। दरअसल, भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन का शेयर रॉकेट बन गए थे। 2025 में अब तक कंपनी के शेयर में 63% से ज्यादा की तेजी आई थी। हालांकि, अब इसमें बड़ी गिरावट देखी जा रही है। आज पेरिस स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख इंडेक्स यूरोनेक्स्ट पेरिस पर डसॉल्ट एविएशन के शेयर आज सोमवार को 7% तक क्रैश हो गए। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 3.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 314.60 यूरो पर बंद हुए थे। आज यह शेयर 293 यूरो पर आ गया है।

क्यों गिर रहा शेयर, क्या है भारत से कनेक्शन

बता दें कि डसॉल्ट एविएशन राफेल लड़ाकू विमानों का निर्माता है, जिनका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकी ठिकानों, यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर सटीक हमले करने के लिए किया था। अब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने की खबर आ रही है। हालांकि, पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर मार्शल ए.के. भारती ने इन दावों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन नहीं किया, बल्कि कहा कि "नुकसान किसी भी युद्ध परिदृश्य का हिस्सा है।" भारतीय सेना ने रविवार को कहा, "हम युद्ध परिदृश्य में हैं और नुकसान इसका हिस्सा है।''

ये भी पढ़ें:सीजफायर के बाद अब एयरपोर्ट की नई एडवाइजरी, यात्रियों के लिए जानना है बेहद जरूरी
ये भी पढ़ें:भारत ने पाकिस्तान के दोस्त चीन पर लगा दिया टैरिफ, अब इन कंपनियों को होगा फायदा

भारत और फ्रांस में हुई थी डील

बता दें कि हाल ही में भारत ने फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन के साथ करीब 63 हजार करोड़ की डील की है। डील के तहत 26 और राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक एग्रिमेंट पर साइन किए गए थे। समुद्री हमले, एयर डिफेंस और अन्य मिशनों के लिए डिजाइन किए गए 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की डिलीवरी 37-65 महीनों में होने की बात कही जा रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें