2900 रुपये तक जाएगा 8PM शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर! एक्सपर्ट बुलिश, आज 4% की उछाल
Multibagger Stock: रेडिको खेतान के शेयरों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। बीते 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड को करने वाले निवेशकों को अबतक 2000 प्रतिशत का रिटर्न यह स्टॉक देने में सफल रहा है।

Multibagger Stock: देश में शराब बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में रेडिको खेतान (Radico Khaitan) का नाम भी शामिल है। सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत चढ़ गया। इस उछाल के बाद बीएसई में रेडिको खेतान के शेयरों का भाव 2545 रुपये (2.38 बजे तक का आंकड़ा) के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहा है। इस शराब बेचने वाली कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स भी बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव 2900 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने रेडिको खेतान के शेयरों को BUY टैग दिया है।
3 साल में 200 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा स्टॉक
रेडिको खेतान के शेयरों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। बीते 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड को करने वाले निवेशकों को अबतक 2000 प्रतिशत का रिटर्न यह स्टॉक देने में सफल रहा है।
क्यों बुलिश है ब्रोकरेज
पिछले कुछ सालों में रेडिको खेतान ने शेयर बाजारों में शानदार रिटर्न दिया है। उसके बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि ब्रोकरेज हाउस किस बात की वजह से कंपनी के शेयरों को लेकर बुलिश है? आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि व्हाइट स्प्रिट्स सेगमेंट में रेडिको खेतान की स्थिति काफी मजबूत है। ब्रोकरेज हाउस का कहना ह्वाइट स्प्रिट्स की डिमांड बनी होगी। कंपनी 8PM ब्रांड नाम से शराब बेचती है। कंपनी ने पिछले 15 सालों के दौरान एक मजबूत ब्रांड वैल्यू बनाने में सफल रहा है। इस दौरान करीब 25 नए ब्रांड्स वो लॉन्च करने में सफल रहे।
पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 42 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 2637 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1428.95 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)