17% चढ़ा तार बनाने वाली कंपनी का स्टॉक, Q4 नतीजों के बाद शेयरों की लूट, रिकॉर्ड रेवन्यू
बीएसई में सोमवार को आरआर काबेल के शेयर बढ़त के साथ 1179.80 रुपये के लेवल खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 16.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 1199.35 रुपये (सुबह 10.40 बजे तक का आंकड़ा) पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयर 1162 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहा है।

RR Kabel Ltd: तार और केबल्स बनाने वाली कंपनी आरआर काबले लिमिटेड के शेयरों का भाव आज 17 प्रतिशत चढ़ गया। सोमवार कंपनी के शेयरों में उछाल की वजह मार्च तिमाही का नतीजा बना है। आरआर काबेल लिमिटेड का रेवन्यू मार्च तिमाही में रिकॉर्ड स्तर पर रहा है।
बीएसई में सोमवार को आरआर काबेल के शेयर बढ़त के साथ 1179.80 रुपये के लेवल खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 16.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 1199.35 रुपये (सुबह 10.40 बजे तक का आंकड़ा) पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयर 1162 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहा है।
तिमाही नतीजोंं के साथ-साथ कंंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। आरआर काबले लिमिटेड ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
कितना हुआ रेवन्यू
आरआर काबेल ने दी जानकारी में कहा है कि उनका रेवन्यू जनवरी से मार्च के दौरान 2271.83 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 29.50 प्रतिशत अधिक है। EBITDA सालाना आधार पर 70 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल करने में सफल रहा है।
कंपनी ने बनाई है विस्तार की योजना
आरआर काबेल 36000 मैट्रिक टन की क्षमता तक हासिल करना चाहता है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी को शुरुआती निवेश 1050 करोड़ रुपये का करना होगा। कंपनी सिलवासा में एक नए प्लांट को बनाने की योजना में है। जिसकी क्षमता 6000 मैट्रिक टन होगी। इस प्लांट पर काम शुरू हो चुका है। अगले साल मार्च तक यह उत्पादन करने लगेगा।
आरआर काबेल के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 26 प्रतिशत की तेजी आई है। इसके बाद भी 2025 की शुरुआत में कंपनी के शेयरों को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक 18 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। एक साल में आरआर काबेल के शेयरों का भाव 31 प्रतिशत गिरा है। कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई 1903.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 750.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13 हजार करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।