Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcom Holdings tunrs multibagger share gives 578 percent return in 4 months

Multibagger निकला यह IPO, 4 महीने में मिला 578% रिटर्न, निवेशक गदगद

  • Multibagger Stock: एफकॉम होल्डिंग्स (Afcom Holdings) के शेयरों की कीमतों में आज फिर से 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी दिन अपर सर्किट लगा है। बीते 4 महीने में यह स्टॉक 7 गुना रिटर्न दे चुका है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 12:53 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: एफकॉम होल्डिंग्स (Afcom Holdings) के शेयरों में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 732.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। बीते 11 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 68 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, 14 नवंबर को एफकॉम होल्डिंग्स के शेयरों का भाव 435 रुपये के लेवल पर था।

आईपीओ की कीमत से 578 प्रतिशत चढ़ा शेयर

एफकॉम होल्डिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 7 गुना या फिर 578 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग भी शानदार हुई थी। आईपीओ 9 अगस्त को बीएसई एसएमई सेगमेंट में 99 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 215.45 रुपये पर लिस्ट हुआ था।

ये भी पढ़ें:IPO की ग्रैंड लिस्टिंग, निवेशकों का पैसा पहले दिन ही हुआ दोगुना, ₹450 हुआ भाव

कंपनी ने पहली छमाही में कैसा की प्रदर्शन

एफकॉम होल्डिंग्स लिमिटेड ने अप्रैल से सितंबर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 54.64 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एफकॉम होल्डिंग्स का टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 18.86 करोड़ रुपये का रहा है। कंपनी का रेवन्यू इस दौरान बीते वित्त वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, एफकॉम होल्डिंग्स का रेवन्यू पहली छमाही में 88.76 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 9 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, हुआ रिकॉर्ड डेट का ऐलान

क्या करती है कंपनी?

कंपनी एयपोर्ट से एयरपोर्ट पर लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी का व्यापार भारत, हांग-कॉन्ग, थाईलैंड, साउथ कोरिया, चीन, ताइवान में फैला है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 205.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1821.20 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें