Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Punjab National Bank Profit more than doubled to 4303 crore rupee Bank Stock Crossed 100 rupee

दोगुना से ज्यादा बढ़ा PNB का प्रॉफिट, 4303 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, 100 रुपये के पार पहुंचे शेयर

  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 2.5 गुना से ज्यादा बढ़कर 4303.5 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 1756 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक के शेयर सोमवार को 100 रुपये के लेवल के पार पहुंच गए।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 04:14 PM
share Share

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। पंजाब नेशनल बैंक का नेट प्रॉफिट सितंबर 2024 तिमाही में 2.5 गुना से ज्यादा बढ़कर 4303.5 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में पंजाब नेशनल बैंक को 1756 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है। दिन के कारोबार के दौरान बैंक के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 101.95 रुपये पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में बैंक के शेयर 3% की तेजी के साथ 98.65 रुपये पर बंद हुए।

10517 करोड़ रुपये पहुंच गई बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 10517 करोड़ रुपये पहुंच गई। सालाना आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 5.99 पर्सेंट बढ़ी है। एक साल पहले की समान अवधि में पंजाब नेशनल बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 9923 करोड़ रुपये थी। पंजाब नेशनल बैंक ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 29,875 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम कमाई, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 26,355 करोड़ रुपये थी। इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 13 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें:2 रुपये से 168 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, 8100% की आई तूफानी तेजी

घटकर 47582 करोड़ रुपये पहुंचा ग्रॉस एनपीए
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का ग्रॉस एनपीए जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में घटकर 47,582 करोड़ रुपये पहुंच गया है। चालू वित्त की पहली तिमाही में यह 51,263 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 65,563 करोड़ रुपये था। पर्सेंटेज टर्म में सितंबर 2024 तिमाही में एनपीए 4.48 पर्सेंट रहा है, जो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.98 पर्सेंट था। जबकि पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 6.96 पर्सेंट था।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही 15% लुढ़क गया यह शेयर, पहले ही दिन शेयर बेचने टूट पड़े लोग

2 साल में PNB के शेयरों में 129% का उछाल
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में पिछले दो साल में 129 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 43.05 रुपये पर थे। बैंक के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को 98.65 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले एक साल में पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 35 पर्सेंट का उछाल आया है। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 142.90 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 67.34 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें