Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Servotech power systems share rallied 8100 Percent in 3 year company launches innovative solar solutions

2 रुपये से 168 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, 8100% की आई तूफानी तेजी, कंपनी ने लॉन्च किए नए सोलर प्रॉडक्ट्स

  • सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर पिछले 3 साल में 8100% से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 2 रुपये से बढ़कर 168 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 205.40 रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर सोमवार को NSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 168.17 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले तीन साल में 8100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने सोलर ऑन-ग्रिड इनवर्टर्स, सोलर हाइब्रिड इनवर्टर्स, सोलर माइक्रो इनवर्टर्स, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स और सोलर पावर कंट्रोलर्स की इनोवेटिव और हाई-टेक रेंज की अपनी नई सीरीज लॉन्च की है।

2 रुपये से 168 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के शेयर पिछले 3 साल में 8143 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर 2021 को 2.04 रुपये पर थे। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को 168.17 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में 944 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 16.11 रुपये पर थे। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को 168.17 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 205.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 72.75 रुपये है।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही 15% लुढ़क गया यह शेयर, पहले ही दिन शेयर बेचने टूट पड़े लोग

एक साल में 118% चढ़ गए कंपनी के शेयर
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के शेयरों में पिछले एक साल में 118 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 30 अक्टूबर 2023 को 77.05 रुपये पर थे। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को 168.17 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 96 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2024 को 86 रुपये पर थे। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को 168 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 117 पर्सेंट की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 9 फ्री शेयर बांट रही कंपनी, ऐलान के बाद शेयरों में रॉकेट सी तेजी

3 महीने में 41% उछला शेयरों का दाम
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर पिछले 3 महीने में करीब 41 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2024 को 119.49 रुपये पर थे। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को 168 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 8 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें