Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PTC Industries winning strek continue today share jumps 10 percent

मुकुल अग्रवाल के निवेश वाली कंपनी के शेयरों ने भरी उड़ान, आज 10% की तेजी, 2023 और 2024 रहा शानदार

  • PTC Industries: पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। जिसके बाद बीएसई में इस स्टॉक का भाव 17166.85 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on

PTC Industries Share Price: पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। जिसके बाद बीएसई में इस स्टॉक का भाव 17166.85 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बाजार के बंद होने के समय पर पीटीसी इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत 16850 रुपये था। जोकि सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 7 प्रतिशत से अधिक है।

18 दिसंबर को पीटीसी इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत 11,231.85 रुपये थी। तब से अबतक बीएसई 500 में शामिल इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 53 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। बता दें, महज 3 हफ्तों में ही पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 29 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:6% उछला यह नया शेयर, लिस्टिंग के बाद से दे रहा धांसू रिटर्न, आई है अच्छी खबर

मुकुल अग्रवाल के पास हैं 1.60 लाख शेयर

पीटीसी इंडस्ट्रीज में दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल की भी शेयरहोल्डिंग है। उनके पास कंपनी के 1.60 लाख शेयर हैं। जोकि पीटीसी की कुल शेयरों की होल्डिंग का 1.07 प्रतिशत हिस्सा है। यह आंकड़ा सितंबर तिमाही तक का है।

पीटीसी इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन पिछले 2 सालों के दौरान अच्छा रहा है। कंपनी के शेयरों में कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान 137 प्रतिशत और कैलेंडर ईयर 2024 के दौरान 124 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

सितंबर तिमाही पीटीसी इंडस्ट्रीज के लिए शानदार साबित हुई थी। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 112 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 17.31 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.14 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, इनकम भी सालाना आधार पर 34 प्रतिशत के इजाफे के साथ 80.79 करोड़ रुपये रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें