1 पर 2 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट आज, 16 साल के बाद बोनस शेयर दे रही है कंपनी
- Bonus Stock: पीएसयू स्टॉक एनएमडीसी आज एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहा है। कंपनी एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है। कंपनी अपने निवेशकों को 16 साल के बाद बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक की है।
Bonus Share: सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी आज एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही है।
1 शेयर पर 2 शेयर फ्री
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 27 दिसंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था। जोकि आज है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें हर एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।
16 साल बाद बोनस शेयर दे रही है कंपनी
एनएमडीसी लिमिटेड ने 16 साल के बाद बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने 2008 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिए थे।
लगातार डिविडेंड दे रही है एनएमडीसी
कंपनी अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती आ रही है। कंपनी इसी साल 2 बार डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। पहली बार कंपनी 27 फरवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 5.75 रुपये का डिविडेंड दिया था। दूसरी बार कंपनी ने एक शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में भी कंपनी ने 2 बार निवेशकों को डिविडेंड दिया था। बता दें, कंपनी ने 2002 में पहली बार डिविडेंड दिया था। तब से लगातार ही कंपनी निवेशकों को डिविडेंड दिया था।
Trendlyne के डाटा के अनुसार इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 60.8 प्रतिशत थी। एलआईसी की हिस्सेदारी 6 प्रतिशत से अधिक है। एफआईआई के पास 12.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक के पास 12 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।