Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Arunjyoti Bio Ventures Ltd gave more than 10000 return now stock going to split into 10 parts

10000% रिटर्न देने के बाद अब 10 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, कीमत अब भी 200 रुपये से कम

  • अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड (Arunjyoti Bio Ventures Ltd) के शेयरों की कीमतों में पिछले 5 साल के दौरान 10,000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। अब कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जा रहा है। बता दें, मौजूदा शेयर प्राइस 200 रुपये से कम है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

Stock Split: कुछ ही स्टॉक शेयर बाजार में ऐसे हैं जिन्होंने बीते कुछ सालों से लगातार निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। उसमें से अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड (Arunjyoti Bio Ventures Ltd) एक है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी को टाटा ग्रुप से बड़ी डील हाथ लगी है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 4.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 172.45 रुपये पर था।

क्या करती है कंपनी?

अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन के लिए को-पैकर्स का काम करती है। कंपनी वेबरेजेस जिसमें नॉन-कारबोनेटेड ड्रिंक्स, जूस और एनर्जी ड्रिंक्स पैक करती है। इस एमएमसीजी सेक्टर की कंपनी के लिए टाटा ग्रुप ने 8.9 करोड़ रुपये की मशीनरी की व्यवस्था की है।

ये भी पढ़ें:3600% रिटर्न देने वाले स्टॉक का हो रहा है 5 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट तय

10 टुकडों में बंट रहा है स्टॉक

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में 11 दिसंबर को बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी तक कोई भी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

6 महीने में स्टॉक ने किया है पैसा डबल

अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 133 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। एक साल में यह स्टॉक 346 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 177.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 36.78 रुपये है।

3 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 8565 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। वहीं, 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 10000 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें